scriptनरबलि के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या | Young man killed in Bhopal | Patrika News
भोपाल

नरबलि के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या

एक युवक की चाकू से गोदकर  हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसका चेहरा कुचल दिया। युवक की हत्या के पीछे नरबलि की आशंका जताई जा रही है।

भोपालDec 20, 2016 / 08:16 am

Juhi Mishra

crime

crime

भोपाल। एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसका चेहरा कुचल दिया। युवक की हत्या के पीछे नरबलि की आशंका जताई जा रही है। चूंकि, जिस जगह युवक की हत्या की गई है, वहां मसान बाबा का मंदिर है। मसान बाबा पर मन्नत पूरा होने के बाद लोग मुर्गे की बलि देते हैं। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना सोमवार सुबह राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है।

टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे मसान बाबा मंदिर पर साफ-सफाई करने पहुंचे पुजारी झब्बूलाल ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर के पास झाडि़यों में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान खून से सना एक चाकू और पर्स के साथ कुछ दस्तावेज मिले। पर्स से मिले दस्तावेज के आधार पर युवक की लाश की पहचान ग्राम निपानिया जाट गुनगा निवासी 21 वर्षीय प्रीतम सिंह राजपूत के रूप में हुई।

वह पिपलानी में अपनी बहन बब्ली राजपूत के घर रहता था। अक्टूबर से वह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के वरखेड़ी पुल बोगदा में किराए से रह रहा था। उसके शरीर पर करीब एक दर्जन चाकू के घाव मिले हैं। चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। दोपहर बाद पुलिस ने शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मर्ग जांच पर से अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

नरबलि से नहीं किया जा सकता इंकार
बताया गया है कि लोग मन्नत पूरा होने पर मसान बाबा पर मुर्गे की बलि देते हैं। आसपास के रहवासी प्रीतम की मौत को नरबलि से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस भी इस बात से इंकार नहीं कर रही है। हालांकि पुलिस को नरबलि से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस को हत्या का संदेह उसके दोस्तों पर है। उसकी हत्या करने में करीब दो से तीन युवक रहे होंगे। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

दस्तावेज में मिला रुपए का लेखा-जोखा 
पुलिस को मौके से मिले दस्तावेज में लाखों रुपए का हिसाब मिला है। पुलिस को एक पर्ची पर रेड्डीवाला नौ लाख हैदाराबाद, आंध्रप्रदेश, अरुण दीक्षित एक लाख 60 हजार भोपाल, आशीष अग्रवाल एवं उसकी मौसी, दो लाख भोपाल, मीणा, एक लाख 80 हजार, भोपाल, पंथ साहब, 20 हजार, भोपाल, पिंकी ठाकुर, 10 हजार भोपाल, कमल, छह हजार भोपाल, गुड्डू तलवार, तीन हजार भोपाल के नाम मिले हैं।

Hindi News / Bhopal / नरबलि के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो