हालांकि 30 अप्रैल से 1 मई तक सभी फैंस की नजरे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर टिकी रहीं लेकिन पीसीबी ने अब तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। 2 मई को पाकिस्तान ने दो टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया और इस सीरीज में हारिस रऊफ की वापसी हुई, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा और भी कई बदलाव किए गए हैं लेकिन मुख्य टीम के साथ छेड़छाड़ नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि अब तक वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की घोषणा क्यों नहीं हुई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम से भी पाकिस्तान सीरीज नहीं जीत पाई थी और मुकाबला दो-दो से बराबरी पर समाप्त हुआ था। इसको ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता अभी तक खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नजर नहीं आए हैं, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी वर्ल्ड कप 2024 की टीम का ऐलान नहीं किया है। अब पाकिस्तान की टीम का ऐलान इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद होगा।
इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम, अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, सैम अयूब, सलमान अली आगा, हारिस राउफ, हसन अली, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और उस्मान खान।