scriptIND vs ENG: सेमीफाइनल के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान से भिड़े हरभजन सिंह, कहा – बकवास बंद करो… | Harbhajan Singh Fiery Reply To Michael Vaughan On T20 World Cup Final On Venue Conspiracy | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: सेमीफाइनल के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान से भिड़े हरभजन सिंह, कहा – बकवास बंद करो…

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि गयाना भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन मैदान था, इसलिए यह परिणाम आया। इस पर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने वॉन को खूब लताड़ा।

नई दिल्लीJun 28, 2024 / 12:46 pm

Siddharth Rai

Harbhajan Singh Reply To Michael Vaughan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस हार के साथ इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया है। इस हार के बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच नोक झोक देखने को मिली है।

दरअसल, वॉन ने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट में कहा था कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम को काफी फेवर किया है। अब वॉन ने इंग्लैंड की हार के बाद एक ट्वीट किया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने लिखा, ‘अगर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया होता तो उन्हें त्रिनिदाद सेमीफाइनल में जगह मिल जाती और मेरा मानना ​​है कि वे वह मैच जीत जाते। इसलिए कोई शिकायत नहीं कि वे काफी अच्छे नहीं रहे। लेकिन गुयाना भारत के लिए एक शानदार जगह रही है।’

इसपर हरभजन सिंह ने लिखा, ‘आपको क्या लगता है कि गुयाना भारत के लिए एक अच्छा स्थान था? दोनों टीमें एक ही स्थान पर खेली थीं। इंग्लैंड ने टॉस जीता जो एक फायदा था। मूर्खता बंद करो। इंग्लैंड को भारत ने सभी विभागों में मात दी। फैक्ट को स्वीकार करें और आगे बढ़ें और अपनी बकवास अपने पास रखें। तर्क की बात करें, बकवास की नहीं।’

बता दें, भारतीय फैंस की सहूलियत को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का शेड्यूल तय किया गया था। यह पहले से ही तय था कि भारत सुपर-8 में जिस भी पोजिशन पर रहे, अगर टीम नॉकआउट में पहुंचती है तो उन्हें दूसरा सेमीफाइनल ही खेलना होगा। इस सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी नहीं था। वॉन ने आईसीसी के इस फैसले पर भी सवाल खड़े किए थे।

वॉन ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘भारत निश्चित रूप से फाइनल में पहुंचने का हकदार है.. टूर्नामेंट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम.. इस पिच पर इंग्लैंड के लिए हमेशा से ही मुश्किल रहा है.. भारत कम धीमी स्पिनिंग पिचों पर बहुत बेहतर है। इंग्लैंड ने शीर्ष टीमों के खिलाफ 4 में से 3 गेम गंवाए हैं, इसलिए उन्हें कोई शिकायत नहीं हो सकती.. बस इतना अच्छा नहीं रहा है.. 50 ओवर के विश्व कप के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि इंग्लैंड को धीमी विकेटों पर खेलने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी..।’

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs ENG: सेमीफाइनल के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान से भिड़े हरभजन सिंह, कहा – बकवास बंद करो…

ट्रेंडिंग वीडियो