इस जीत के साथ ही वह साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बाद बीडब्ल्यूएफ सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला भारतीय एकल शटलर बन गई हैं। अब क्वार्टरफाइनल में बंसोड़ का सामना दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से होगा। बंसोड़ एक मात्र भारतीय खिलाड़ी बची हैं, जो चाइना ओपन 2024 में चुनौती पेश कर रही हैं।
यह सपने के सच होने जैसाः बंसोड़
मैच जीतने के बाद 23 वर्षीय भारतीय शटलर ने कहा, यह पहली बार है जब मैं सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में खेलूंगी। यह सपना सच होने जैसा है। यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। टूर्नामेंट से पहले मैंने इसका सपना देखा था कि अगर मैं क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाऊं तो कैसा रहेगा। अब मैं टॉप-8 में हूं, इसलिए यह एक अच्छा अहसास है।