जय शाह ने दी जानकारी जय शाह ने कहा कि यह पहल हमारे देश के मौजूदा और भावी क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ वातावरण में अपने कौशल को विकसित करने में मदद करेगी। जय शाह ने अपनी पोस्ट में अकादमी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। उम्मीद की जा रही है कि यह अकादमी भारतीय क्रिकेट में नई प्रतिभाओं को निखारने का प्रमुख केंद्र बनेगी और देश के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी।
इन सुविधाओं से होगा लैस जय शाह ने पोस्ट में लिखा, “बीसीसीआई की नई नेशनल क्रिकेट अकादमी का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही यह बेंगलुरु में ओपन हो जाएगी। नए एनसीए में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 प्रैक्टिस पिच, इंडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और आधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी व खेल विज्ञान की सुविधाएं होंगी।”
ये काम करता है NSA मालूम हो कि, नेशनल क्रिकेट अकादमी में भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभा को तराशने और उनको सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तैयार करने का कार्य होता रहा है। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में एनसीए अनेकों युवा प्रतिभाओं को सीनियर टीम के लिए विकसित करने के लिए काफी चर्चाओं में रही थी। इसके अलावा एनसीए में चोटिल खिलाड़ी अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी के लिए भी जाते हैं।