scriptखेल जगत में पसरा मातम, बैडमिंटन खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, PV Sindhu ने जताया शोक | badminton player dead pv sindhu condoles-the-death-of-chinese-teen-shuttler-zhang-zhijie | Patrika News
खेल

खेल जगत में पसरा मातम, बैडमिंटन खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, PV Sindhu ने जताया शोक

Badminton News: इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जापान के काजुमा कवानो के खिलाफ मैच के दौरान चीन के 17 वर्षीय शटलर झांग झी जाई कोर्ट में गिर गए, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 06:21 pm

Vivek Kumar Singh

PV Sindhu
Badminton News: इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में जापान के काजुमा कवानो के खिलाफ मैच के दौरान चीन के 17 वर्षीय शटलर झांग झी जाई कोर्ट में गिर गया जिसके बाद उनका निधन हो गया। झांग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मेडिकल टीम का यह प्रयास व्यर्थ गया। रविवार रात स्थानीय समयानुसार 11:20 बजे उसका निधन हो गया। इस खबर के बाद टेनिस जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

PV Sindhu ने जताया शोक

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक्स पर पोस्ट किया, “जूनियर एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से युवा बैडमिंटन खिलाड़ी झांग झी जाई के निधन की खबर बेहद दुखद है। मैं इस दुखद समय में झांग के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। आज दुनिया ने एक असाधारण प्रतिभा खो दी है।” सोमवार को टूर्नामेंट में उसके सम्मान में एक मिनट का मौन रखा गया, जिसमें चीनी दल ने काली पट्टी बांधी। झांग पिछले साल चीन की राष्ट्रीय युवा टीम में शामिल हुआ था। इस साल की शुरुआत में, उसने प्रतिष्ठित डच जूनियर इंटरनेशनल युवा प्रतियोगिता में एकल खिताब जीता था।
सोमवार को बैडमिंटन एशिया और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडोनेशिया द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, “चीन के एकल खिलाड़ी झांग एक मैच के दौरान कोर्ट पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां कल स्थानीय समयानुसार 23:20 बजे उनका निधन हो गया। “टूर्नामेंट के डॉक्टर और मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया। उन्हें दो मिनट से भी कम समय में स्टैंडबाय एम्बुलेंस में ले जाया गया और अस्पताल भेजा गया। बैडमिंटन की दुनिया ने एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी खो दिया है।”

Hindi News / Sports / खेल जगत में पसरा मातम, बैडमिंटन खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, PV Sindhu ने जताया शोक

ट्रेंडिंग वीडियो