scriptIND vs PAK: हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानें भारत में कहां और कब देखें लाइव | asian champions trophy 2024 ind vs pak hockey live streaming channel india vs pakistan live stream telecast details | Patrika News
खेल

IND vs PAK: हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानें भारत में कहां और कब देखें लाइव

India vs Pakistan, Hockey Match: भारत ने अब तक अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में सबसे ऊपर है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 04:13 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK Hockey Match
India vs Pakistan, Hockey Match Live Streaming: हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा इंतजार किए गए मुकाबले का समय आ गया है, जब भारत और पाकिस्तान शनिवार को आमने-सामने होंगे। यह मैच मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस पर खेला जाएगा। भारत की टीम इस मैच में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहते हुए उतरेगी। टीम की कप्तानी अनुभवी ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम की कप्तानी अमाद बट कर रहे हैं। यह टीम भी अब तक टूर्नामेंट में अपराजित रही है और दूसरे स्थान पर है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने अब तक अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में चीन को 3-0 से हराया, दूसरे मैच में जापान को 5-1 से, तीसरे मैच में मलेशिया को 8-1 से मात दी और पिछले मैच में कोरिया को 3-1 से हराया। भारत ने सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

संबंधित खबरें

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए अपने पिछले मुकाबलों में पड़ोसी देश की टीम को आसानी से हराने में कामयाबी हासिल की है। पिछले साल एशियन गेम्स में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से हराया था, इससे पहले पाकिस्तान को चेन्नई में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों 4-0 से हार मिली थी। जकार्ता 2022 में हुए एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा था। जबकि ढाका में हुई हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया था। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत का मानना है, “यह आंकड़े मैच से पहले कोई मायने नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा, पिछले नतीजे ज्यादा मायने नहीं रखते हैं। पाकिस्तान एक मजूबत टीम है और उनके पास खेल में कभी भी पलटवार करने की क्षमता है। हम कल के लिए मैच के लिए देख रहे हैं।”

IND vs PAK हॉकी मैच लाइव भारत में कहां देखें?

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबले को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी तो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का सीधा प्रसारण Sony Sports नेटवर्क्स के टीवी चैनलों पर होगा। IND vs PAK Hockey Match 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगा।

Hindi News / Sports / IND vs PAK: हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानें भारत में कहां और कब देखें लाइव

ट्रेंडिंग वीडियो