scriptLatest sports news: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर जोन को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब | Latest sports news: Raipur zone overall champion | Patrika News
अंबिकापुर

Latest sports news: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर जोन को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब

Latest sports news: 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर से आए कुल 860 खिलाडिय़ों ने लिया था हिस्सा

अंबिकापुरSep 04, 2024 / 08:33 pm

rampravesh vishwakarma

Latest sports news
अंबिकापुर. Latest sports news: 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन एवं गतका खेलों की मेजबानी का अवसर सरगुजा सम्भाग को मिला। प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत अम्बिकापुर में 1 सितंबर को हुई, इस चार दिवसीय आयोजन का समापन बुधवार को शासकीय बहुद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में हुआ। इस दौरान राज्य के सभी सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर से आए कुल 860 खिलाडिय़ों ने पूरे जोश और जज़्बे के साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन रायपुर जोन (Latest sports news) रहा।
Latest sports news
समापन अवसर के मुख्य अतिथि सांसद चिंतामणी महाराज ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति स्कूल शिक्षा विभाग की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को ट्रैकशूट प्रदान किया गया है, यह बच्चों के लिए यादगार रहेगा।
विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (Latest sports news) का हर्ष के वातावरण में समापन हो रहा है। खेलों में सभी खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जो भी विजयी हुए,उन्हें बहुत-बहुत बधाई और जो विजेता नहीं बन पाए, वे आने वाले समय में जरूर सफल होंगे।
Latest sports news
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, कलेक्टर विलास भोसकर, पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, संयुक्त संचालक शिक्षा संजय गुप्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि आलोक दुबे, हरमिंदर सिंह टिन्नी, कैलाश मिश्रा, विनोद हर्ष सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

State level school games: राज्य के 860 स्कूली खिलाड़ी पहुंचे अंबिकापुर, फुटबॉल में सरगुजा ने बिलासपुर को 4-0 से हराया

Latest sports news: बैडमिंटन में ये रहे विजेता

बालक 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन, तृतीय बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिक 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान सरगुजा जोन ने प्राप्त किया।
Latest sports news
इसी तरह बैडमिंटन बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन, बैडमिंटन बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन,
बैडमिंटन बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान बिलासपुर जोन एवं तृतीय स्थान रायपुर जोन रहा। जबकि बैडमिंटन बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान सरगुजा जोन ने प्राप्त किया।
Latest sports news

गतका स्पर्धा में ये रहे विजेता

गतका बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान सरगुजा जोन ने प्राप्त किया। बालिका 17 वर्ष आयु में प्रथम स्थान दुर्ग जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान रायपुर जोन ने प्राप्त किया।
बालक 19 वर्ष आयु में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान दुर्ग जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया। बालिका 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान सरगुजा जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन ने प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें

Dangerous stunt: फोर व्हीलर में झंडा लगाकर युवक का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- लेंगे एक्शन

फुटबॉल में ये रहे विजेता

बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान बस्तर जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान दुर्ग जोन ने प्राप्त किया। फुटबॉल बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान बस्तर जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान रायपुर जोन ने प्राप्त किया।
Latest sports news

क्रिकेट में ये रहे चैंपियन

बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान बिलासपुर जोन, द्वितीय स्थान रायपुर जोन एवं तृतीय स्थान दुर्ग जोन ने प्राप्त किया। क्रिकेट बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान रायपुर जोन, द्वितीय स्थान सरगुजा जोन एवं तृतीय स्थान दुर्ग जोन ने प्राप्त किया।

Hindi News / Ambikapur / Latest sports news: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर जोन को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो