खास खबर

सर्दी ने दिखाए अपने तेवर…देखिए तस्वीरें

सर्दी में ठण्ड का प्रकोप बढ़ रहा है। देश के उत्तरी इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है। वहीं दूसरी ओर खेतों में किसानों को फसलों को बचाने की चिंता सताने लगी है।

Jan 07, 2025 / 04:04 pm

विकास माथुर

1/4
फसल को मौसम की मार से किया बचाव
ठण्ड बढ़ने के साथ बीकानेर में किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। ऐसे में किसानो ने फसलों को पॉलीथिन से ढक कर किया बचाव। फोटो नौशाद अली।
2/4
कोटा में सुबह के समय कोहरे छाए रहने से दृश्यता में आई कमी।
3/4
भोपाल नगरी कोहरे में डूबी। यहां बड़ा तालाब तक नहीं दिखा। कोहरे ने सूरज की चमक को भी फीका कर दिया। फोटो अजय शर्मा
4/4
कोहरे की चादर में लिपटे सोनलिये धोरे…
बीकानेर से करीब 15 किमी दूर रायसर गांव में स्थित बालू मिट्टी के सोनलिये धोरे कोहरे व धुंध की चादर में लिपटे नजर आ रहे है। दोपहर में भी कोहरे के कारण धोरे धुंधले से नजर आते रहे। फोटो नौशाद अली।

Hindi News / Photo Gallery / Special / सर्दी ने दिखाए अपने तेवर…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.