पाली. शहर में मुस्लिम समाज के 48 जोड़ों ने गुरुवार को जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। उनके निकाह कुबूल होने पर दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। आम मुस्लिम समाज विकास समिति व मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में हैदर कॉलोनी स्थित साल वाले बाबा की दरगाह परिसर में जिले साथ उदयपुर, भीलवाड़ा, नागौर, जोधपुर, यूपी के मुरादाबाद, बनासकांठा गुजरात से बारातियों व घरातियों का स्वागत किया गया। दूल्हों को दरगाह के सामने सजाए पांडाल में तो दुल्हनों को दरगाह परिसर में बैठाया गया। दूल्हा-दुल्हन को मुख्य अतिथि रमजान भाटी, विधायक भीमराज भाटी, भारतीय अल्प संख्यक प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, अनवर अली सिरोहा ने आशीर्वाद दिया। सदर हाजी अहमद अली कादरी, संस्थापक साबीर जोया, सचिव शाहीद पिनू, संयोजक जावेद, कोषाध्यक्ष मो. साकिर गौरी, प्रवक्ता मो. फारूख, मीडिया प्रभारी आमीन भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया।