गुढ़ा बांध का पानी नदी में प्रहवाहित करने से यहां के आसपास के गांवों का जलस्तर बढ़ेगा। वह हिण्डोली पेयजल योजना के लगे बोरिंग रिचार्ज होंगे, जिसके साथ-साथ क्षेत्र के चतरगंज, मांगली, अशोक नगर, बड़ा नया,गुढा, बोरखेड़ा सहित कई गांवों में भूजल स्तर बढ़ेगा। एवं जो जल स्रोतों में पानी रीत गया है। उनका लेवल बढ़ेगा एवं लोगों को राहत मिलेगी।साथ में वन्य जीव पशु व पशुओं को भी पीने को पानी मिल जाएगा। यह पानी बारिश के मौसम तक भरा रहेगा। मेज नदी में जलप्रवाह से पूर्व उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, जल संसाधन विभाग व जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। एवं उनकी देखरेख में जल प्रवाह करवाया।
जल संसाधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो वर्ष 2019 में अकाल पड़ने से गुढ़ा बांध का पानी नदी में प्रवाहित किया था।उससे पहले 2012-13 में भी जल प्रवाह किया था। सूत्रों ने बताया कि जब-जब क्षेत्र में अकाल पड़ा तब गुड़ा बांध रक्षक बना।
आरके पाटनी, अधिशासी अभियंता जल संसाधन विभाग बूंदी। मेजनदी का एनीकट भरने के बाद हिण्डोली, बड़ा नयागांव, चतरगंज सहित कई गांवों के लोगों को पेयजल में काफी राहत मिलेगी।
डीएन व्यास, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बूंदी।