खास खबर

Vehicle Factory Jabalpur में ट्रक बनाने वाले अब करेंगे सेना की तोपों की मरम्मत

Vehicle Factory Jabalpur में ट्रक बनाने वाले अब करेंगे सेना की तोपों की मरम्मत

जबलपुरJun 19, 2024 / 01:32 pm

Lalit kostha

Vehicle Factory Jabalpur

जबलपुर. वीकल फैक्ट्री जबलपुर में अब सेना की तोपों की मरम्मत का काम भी होगा। कम्पनी ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। फिलहाल उसे टी-72 तोपों के रखरखाव व मरम्मत का काम मिला है। जिसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। एक दल चेन्नई से प्रशिक्षण लेकर लौटा है, जल्दी ही और कर्मचारियों को कुशल बनाया जाएगा। यह काम मिलने के बाद वीएफजे में उत्पादन क्षमता और काम बढ़ने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि आर्मर्ड वीकल निगम लिमिटेड के अंतर्गत काम कर रही है।
Sarang cannon
सारंग तोप में भी भूमिका
वीएफजे का यह दूसरा कारनामा है। मूलत: सेना के वाहनों का निर्माण करने वाली कम्पनी ने सारंग तोप के अपग्रेडेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सारंग तोप का परीक्षण राजस्थान में किया गया था और वह खरी उतरी है। इसका प्रदर्शन भी डिफेंस एक्सपो में किया गया और उसे सराहना मिली थी। इसी कौशल को देखते हुए टी-72 तोपों के मरम्मत का काम सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार पहले यह काम चेन्नई की अवाडी फैक्ट्री में होता था। लेकिन नए सिरे से आवंटन होने के बाद 80 टी-72 तोप वीएफजे को दी गईं हैं। जो जल्दी ही मरम्मत का काम करेगी। बताया गया है कि कम्पनी पहले भी टैंकों के पुर्जे बनाने और इंजन सुधारने का काम कर चुकी है। इसी कौशल की परख के बाद यह नई जिम्मेदारी मिली है।
Jabalpur VFJ
Jabalpur VFJ
परिसर में तैयारी
टी-72 तोपों के लिए वीएफजे परिसर में तैयारी की जा रही है। टैंकों के मूवमेंट के लिए अलग से बेड यानी की रास्तों का निर्माण किया जा रहा है। टैंकों को सुरक्षित खड़ा करने के लिए अलग से शेड तैयार किए गए हैं। वहीं, नए सिरे से टूल रूम भी तैयार किया जा रहा है। चेन्नई अवाडी से प्रशिक्षण से आग्रह किया गया था, जिसकी सहमति के बाद टीमें वहां भेजी जा रही हैं।
कमर्शियल वाहनों पर भी नजर

वीएफजे जोंगा से लेकर सेना के दूसरे शक्तिशाली वाहनों का निर्माण करती आ रही है। उसने कई तरह के मॉडिफिकेशन के साथ सेना को वाहनों के बड़े विकल्प दिए हैं। जिससे सेना का मूवमेंट आसान होता रहा है। कम्पनी की नजर अब कमर्शियल वाहनों के निर्माण पर भी है। इसी को देखते हुए अब तक दो इवेंट हो चुके हैं। जबलपुर सहित प्रदेश के दूसरे वाहनों के पार्ट बनाने वालों के साथ बैठकें भी की गई हैं। ताकि अलग-अलग जगहों से कलपुर्जे तैयार कराए जाएं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Special / Vehicle Factory Jabalpur में ट्रक बनाने वाले अब करेंगे सेना की तोपों की मरम्मत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.