जहां एक ओर बेबी शावर पार्टी में बच्चों के अल्ट्रासाउंड के फोटोज से डेकोरेशन की जा रही हैं, वहीं बेबी वेलकम पार्टी में उसके फुट और हैंड प्रिंट से तैयार क्रॉफ्ट आइटम्स को लगाया जा रहा है। ये छोटे-छोटे फ्रे म्स पार्टी में एक अलग ही माहौल पैदा कर देती है, जो घर में बच्चे के आगमन की खुशी को जाहिर भी करते हैं। किड्स रूम के डेकोरेशन में भी इन आइट्म्स का उपयोग किया जा रहा है।
हॉस्पिटल भी अवेयर इन दिनों हॉस्पिटल भी काफी अवेयर हो गए है। पैरेंट्स की डिमांड पर वे न्यूबोर्न के फस्र्ट डे के फु ट और हैंड प्रिंट्स को क्ले पर सहेज कर रखते हैं और बाद में पैरेंट्स को उपलब्ध करवाते हैं।