ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने वहां पर एक पिंजरा लगाया है। अब क्षेत्र में पैंथर को पकड़ने के लिए 6 पिंजरे लग चुके हैं। वहीं पिंजरों की निगरानी के लिए दूर टीम लगी हुई है। पैंथर ने पलेवा घाटी में अमराराम गमेती के बैल पर हमला कर मार दिया। सवेरे बैल के मृत मिलने पर अमराराम ने वन विभाग को सूचना दी। उपखंड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने बताया की पैंथर की तलाश में लगातार सभी टीमें लगी हुई है, सर्च अभियान के दायरे को भी बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें
भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन: अब राजस्थान के इन मंदिरों में प्रसाद की होगी जांच, इस दिन से चलेगा अभियान
आर्मी जवानों ने बढ़ाया सर्च का दायरा, दो और ड्रोन कैमरे बढ़ाए
आर्मी के जवानों ने रविवार को पैंथर के मूवमेंट की जानकारी के लिए सर्च ऑपरेशन में तेजी लाते हुए दो और ड्रोन कैमरे लगाए। अब चार ड्रोन कैमरे से छाली ग्राम पंचायत के घने जंगल में पैंथर के मूवमेंट का पता लगाया जा रहा है। क्षेत्र के वडुंदीया गांव में रविवार को पैंथर के पग मार्क मिले। जिसके बाद इस क्षेत्र में भी पैंथर के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सरपंच गणेशलाल खैर ने कहा कि घटना के चौथे दिन भी ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीण सवेरे जल्दी व शाम होने के बाद घरों से निकल नहीं रहे हैं।