scriptदो लोगो ने मिलकर पांच चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, एक लाख से अधिक के जेवर व सामग्री बरामद | Patrika News
खास खबर

दो लोगो ने मिलकर पांच चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, एक लाख से अधिक के जेवर व सामग्री बरामद

ब्यौहारी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

शाहडोलJul 26, 2024 / 12:15 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. ब्यौहारी पुलिस ने पांच चोरियों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात सहित चोरी की अन्य सामग्री बरामद की है। वहीं चोर गिरोह का दूसरा सदस्य फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश पुलिस ने शुरु कर दी है। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि शातिर बदमाश सुमित सेन उर्फ गोलू सेन निवासी ब्यौहारी को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई तो अपने एक अन्य साथी के साथ मई से अभी तक पांच चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

तीन माह में इन स्थानों से हुई थी चोरी
थाना क्षेत्र से बीते तीन माह में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 17 से 19 जुलाई के बीच बनसुकली में चिराग चंचलानी के घर सूने घर से नकदी व जेवरात सहित करीब 80 हजार रुपए का सामान पार हो गया था। जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं वार्ड 5 निवासी अभय चतुर्वेदी के घर से 29 मई की रात बदमाशों ने जेवर, बर्तन व नकदी सहित करीब 10 हजार रुपए कीमती सामान पार कर दिया था। 19 मई की रात ग्राम सूखा में राजेन्द्र सिंह बैस के घर का ताला तोडकऱ मोबाइल व नकदी सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ले गए थे। इसी तरह सूखा में ही दसई पाल के घर 6 मई को घरेलू बर्तन एवं कपड़े सहित कुल 10 हजार रुपए के सामान पार किए थे। वहीं वार्ड 8 में अंकित गुप्ता के घर से घरेलू सामान कीमत करीब 5 हजार रुपए की चोरी हुई थी। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने सूने मकानों को चिन्हित करते थे। पुलिस ने आरोपी के साथी पर भी चोरी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Hindi News/ Special / दो लोगो ने मिलकर पांच चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, एक लाख से अधिक के जेवर व सामग्री बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो