खास खबर

कर्ज चुकाने खुद के अपहरण की रची साजिश, मोबाइल से परिजनों को मैसेज कर मांगे 30 हजार

पुलिस ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद रात 1 बजे युवक को किया दस्तयाब

शाहडोलOct 05, 2024 / 12:17 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में एक युवक का अपहरण हो जाने व फिरौती मांगने का मैसेज परिजनों को मिलते ही वह परेशान हो गए। युवक के साथ मारपीट होना बताकर एक फोटो भी परिजनों को भेजा गया था। पुत्र के मोबाइल से आए हुए मैसेज को देखते ही परिजन दहशत में आ गए और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचित किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस तत्काल गुमशुदगी कायम करते हुए युवक का पता तलाश शुरू कर दी। लगभग 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 1 बजे युवक को पुलिस ने दस्तयाब किया तो कहानी कुछ और निकल कर सामने आई।

पुलिस ने बताया कि कल्याणपुर निवासी अयान खान 20 वर्ष कर्ज से डूबा हुआ था। उधार के पैसे चुकाने के लिए उसने अपने साथ मारपीट व अपहरण होना बताकर अपने मोबाइल से परिजनों को मैसेज किया, जिसमें फिरौती के नाम पर 30 हजार रुपए तत्काल उसके अकाउंट में भेजने का दबाव बना रहा था। वहीं पैसा न भेजने पर जान से मारने की धमकी का उल्लेख भी किया था। गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही परिजनों के मोबाइल पर उसके नंबर से मैसेज आया तो परिजन परेशान हो गए और तत्काल कोतवाली मेें शिकायत दर्ज कराई। टीआई राघवेन्द्र तिवारी ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए एक टीम गठित कर युवक की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि रात करीब 1 बजे युवक शिवम कॉलोनी के गली नं 5 से दस्तयाब हुआ। युवक का मेडिकल कॉलेज में परीक्षण कराने पर किसी तरह का मारपीट व चोट होना नहीं पाया गया। पुलिस ने बताया कि युवक लोगों से उधार लेकर फिजूल खर्च किए हैं, इसके अलावा उसने अपने महिला मित्र से भी 8 हजार रुपए उधार में लिए थे। उधार में लेकर खर्च किए हुए पैसों को चुकाने के लिए उसने अपने अपहरण होने की साजिश
रची थी।

Hindi News / Special / कर्ज चुकाने खुद के अपहरण की रची साजिश, मोबाइल से परिजनों को मैसेज कर मांगे 30 हजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.