कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि बेटिकट यात्रा को रोकने के लिए सवारी गाड़ियों में सघन टिकट चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई दिनों से लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके मद्देनजर मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा के पर्यवेक्षण में कोटा-नागदा रेल खंड पर सवारी गाड़ियों में 16 से 22 दिसंबर तक ( सात दिवसीय) विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें
1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का गबन कर भागा विद्युत वितरण निगम का हेड कैशियर, कैश बुक मांगी तो कार्यालय आना कर दिया बंद
इन ट्रेनों में कार्रवाई
अभियान के दौरान कोटा नागदा रेल खंड में गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा पैसेंजर, गाड़ी संख्या 06647 चौमहला-कोटा पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 05837 अकलेरा-कोटा पैसेंजर में कार्रवाई की गई।इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
रेलवे प्रशासन ने नए साल से कोटा होकर जाने वाली गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस और जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में बदलाव करते हुए अतिरिक्त जनरल कोच लगाने का फैसला लिया है। इस बदलाव के तहत एक सेकंड एसी कोच को कम कर अस्थायी रूप से एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ा जाएगा।