इस प्रकार भेजा तीसरा प्रस्ताव
जानकारों के अनुसार नगर परिषद की ओर से विधानसभा चुनाव से पहले तीसरी बार प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा गया। इसमें नौ-चौकी के नीचे अरविन्द स्टेडियम के पीछे से वन विभाग की जमीन से होते हुए दयालशाह किले के पास से होते हुए द्वारकाधीश मंदिर तक जाने वाले मार्ग की पीपीटी तैयार करवाकर दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण को भेजी गई है। वहां से उक्त प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की स्थिति में इसके अन्तर्गत आने वाली वन विभाग की जमीन के लिए अनुमति की कार्रवाई की जाएगी। पहले नौ-चौकी से हुसैनी मस्जिद, सलूस रोड, अखाड़ा होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर के नीचे स्थित जलघरा घाट तक एलीवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया। इसके बाद झील के निकट से प्रस्ताव बनाकर भेजा था, जिसे भी निरस्त कर दिया गया था।
400 मीटर का होगा एलिवेटेड रोड
सेवाली से द्वारकाधीश मंदिर तक जाने के लिए करीब 3300 मीटर रोड का निर्माण होगा। इसमें एलिवेटेड रोड करीब 400 मीटर का होगा। इसके साथ ही पार्किंग बनाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना प्रस्तावित है। हाइवे से प्रवेश करने वाले मार्ग को भी चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है।
प्रस्ताव भेजा हुआ है, बैठक का इंतजार
एलिवेटेड रोड के लिए तीसरी बार प्रस्ताव बनाकर भेजा हुआ है। अब दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण की बैठक का इंतजार है। उसमें अनुमति मिलने पर काम में गति आएगी।