खास खबर

झुंड के अन्य सदस्यों की तलाश में चंदिया पहुंचा हाथी शावक, वन विभाग व बांधवगढ़ टीम कर रही निगरानी

लगातार कर रहा मूवमेंट, झुंड के 10 हाथियों की हो चुकी मौत, एक का पहले हो चुका है रेस्क्यू

शाहडोलNov 05, 2024 / 11:58 am

Ramashankar mishra

शहडोल. चंदिया में सोमवार की सुबह से एक हाथी शावक का मूवमेंट बना हुआ है। यह शावक उसी झुंड का बताया जा रहा है कि जिसके 10 हाथियों की मौत हाल ही में हुई है, वहीं एक हाथी का रेस्क्यू कर खेतौली में रखा गया है। हाथी के मूवमेंट की सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग व बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन अलर्ट मोड में है। हाथी शावक के हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार शावक लगातार मूवमेंट कर रहा है। सुबह वह देवरा गांव पहुंचा हुआ था, वहां से बांका पंचायक के बरही गांव से होते हुए धौरखोह, दुब्बार होते हुए हाईवे से होते हुए चंदिया पहुंचा है। इस दौरान हाथी शावक देवरा में जहां दो दिन पूर्व हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा था व बरही में जहां एक युवक को घायल किया था वहां भी गया था। माना जा रहा है कि झुंड से बिछडऩे के बाद शावक अपने परिवार को तलाशते हुए चंदिया तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि सलखनिया बीट में 13 हाथियों के झुंड में से 10 की मौत हो चुकी है व एक हाथी के घटना कारित करने के बाद उसका रेस्क्यू किया गया है। झुंड के 13 हाथियों में से अब दो ही बचे हुए हैं। इनमें से यह शावक अपने झुंड के सदस्यों की तलाश में इधर से उधर भटक रहा है। हाथी शावक के चंदिया में मौजूदगी के बाद वन अमला अलर्ट मोड पर है। पार्क प्रबन्धन व वन विभाग रेगुलर संयुक्त रूप से हाथी शावक की निगरानी कर रहे हैं। हाथी की दस्तक के बाद आसपास के ग्रामीण भी सजग हो गए हैं। हालांकि हाथी शावक ने फिलहाल किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है।

35 अतिरिक्त कर्मचारी हाथियों पर रखेंगे नजर
बांधगवढ़ नेशनल पार्क में वन्यजीवों की निगरानी के लिए अतिरिक्ति कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वन सरंक्षण वनवृत्त शहडोल ने आदेश जारी कर संभाग भर से 35 अतिरिक्त कर्मचारियों को बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आगामी आदेश तक के लिए तैनात किया है। इनमें शहडोल के उत्तर व दक्षिण वन मंडल के साथ ही अनूपपुर वन मंडल के वनपान, वन रक्षक व कार्यवाहक वनपाल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद दो लोगों की हाथी के हमले से मौत के बाद हाथी मानव द्वंद्व की स्थिति निर्मित होने की संभावना बढ़ गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक एवं प्रधान मुख्य वनसंरक्षक ने वन्यजीवों की निगरानी के लिए समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए अजय कुमार पाण्डेय वन संरक्षक वनवृत्त शहडोल ने आदेश जारी कर संभाग के तीन वनमंडल के कर्मचारियों की बांधवगढ़ नेशनल पार्क में आगामी आदेश तक के लिए ड्यूटी लगाई हैं। इसमें 29 कर्मचारी शहडोल के उत्तर व दक्षिण वनमंडल से तथा 6 कर्मचारी वनमंडल अनूपपुर के शामिल हैं।

Hindi News / Special / झुंड के अन्य सदस्यों की तलाश में चंदिया पहुंचा हाथी शावक, वन विभाग व बांधवगढ़ टीम कर रही निगरानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.