प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि चौमूं के कचोलिया रोड पर दो बीघा कृषि भूमि, वीर हनुमान मंदिर जी मंदिर रोड पर पांच बीघा में बालाजी विहार, ग्राम देहमीकला में ढाई बीघा कृषि भूमि पर ऑफिसर्स कैंपस नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान यहां सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।
यहां भी को कार्रवाई
-ग्राम देहमीकला में ढाई बीघा कृषि भूमि पर लक्ष्मी सरोवर, ग्राम मानसिंहपुरा में चार बीघा में ओजस्वी नगर-द्वितीय और ग्राम बिचोड़ी में तीन बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां भी सभी निर्माण जेडीए ने ध्वस्त कर दिए।
-ग्राम देहमीकला में ढाई बीघा कृषि भूमि पर लक्ष्मी सरोवर, ग्राम मानसिंहपुरा में चार बीघा में ओजस्वी नगर-द्वितीय और ग्राम बिचोड़ी में तीन बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां भी सभी निर्माण जेडीए ने ध्वस्त कर दिए।