शहडोल. शारदेय नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंद माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। नवरात्र में बैठकी, पंचमी, अष्टमी व नवमी को माता की आराधना के लिए विशेष माना गया है। शक्ति की उपासना के इन नौ दिनो में कई श्रद्धालु पूरे नौ दिन तो कुछ श्रद्धालु बैठकी, पंचमी व अष्टमी के दिन व्रत रखकर मां की पूजा अर्चना करते हैं। सोमवार को पंचमी के दिन मंदिरों में सुबह से भीड़ देखने मिली। मां के भक्त हाथ में पूजा की थाल में लोटे में जल लेकर मातारानी के दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान एक महिला श्रद्धालु दंड भरते हुए माता के दरबार पहुंची। जानकारी के अनुसार घरौला मोहल्ला निवासी महिला श्रद्धालु ने मां विराटेश्वरी माता के समक्ष बेटी की सफलता के लिए मन्नत की थी। महिला श्रद्धालु की मुराद पूरी होने पर वह सोमवार को घर से दंड भरते हुए माता के दरबार पहुंच विधि विधान से पूजा अर्चना की।
स्थापित हुई माता रानी की प्रतिमा
नगर के कई पंडालों में पंचमी के दिन माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई। नगर के सब्जी मण्डी, सिंधी धर्मशाला, दुर्गा मंदिर के साथ ही अन्य जगहों पर सोमवार को माता रानी की प्रतिमा स्थापित की गई। साथ ही नगर में सजी आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी पंचमी से प्रारंभ हो गया है। नगर के पंचायती मंदिर में सजी बागेश्वर धाम की झांकी के दर्शन मंगलवार से श्रद्धालु कर सकेंगे।
विद्यालय में कन्या भोज का आयोजन
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोटमा के पीएमश्री शासकीय हाईस्कूल में सामूहिक कन्या भोज का आयोजन किया गया। प्राचार्य संजय पाण्डेय ने बताया कि 11 वर्ष से विद्यालय परिसर में नवरात्र पर सामूहिक कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी कन्याओं की विधि विधान से पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसाद खिलाया गया। इसके बाद उपहार भेंट किया गया।
Hindi News / Special / शारदेय नवरात्र : मुराद पूरी होने पर घर से दंड भरते हुए माता के दरबार में पहुंची महिला