एक मिनट से कम समय के कई वीडियो वायरल हुए हैं। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है और दोनों अजमेर से पुष्कर की ओर जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं। अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालने वाली इस हरकत को ‘बेशर्मी का प्रदर्शन’ बताया जा रहा है। वीडियो में युवक बाइक चला रहा है जबकि युवती पेट्रोल टेंक पर युवक की ओर मुंह करके बैठी है। बीच-बीच में वह युवक के गले में बाहें भी डालती हैं। वीडियो में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है।
पिछले दिनों 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के भिलाई में चलती बाइक पर रोमांस करना भारी पड़ गया था। जांच के दौरान बाइक भी चोरी की मिली है। पूछताछ में सामने आया है कि लड़की ने अपने पूर्व प्रेमी को जलाने के लिए ऐसी हरकत की थी। पुलिस ने आइपीसी की धारा 279, 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की। वहीं, 17 जनवरी को लखनऊ के व्यस्त इलाके हजरतगंज इलाके में एक कपल को स्कूटी पर इसी तरह रोमांस करते देखा गया। अगले दिन आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि लड़की नाबालिग थी।