ग्रामीणों को मिलेगी किराए में रियायत रोडवेज डिपो से चलेगी बस, नौ रूट हुए तय सीकर जिले के ग्रामीण अंचल में अब रोडवेज बस नजर आएगी। रोडवेज प्रबंधन ने बरसों बाद गांव-ढाणियों के लोगों को सार्वजनिक परिवहन सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय किया है। सीकर डिपो प्रबंधन ने जिले के नौ ग्रामीण रूटों का तय […]
सीकर जिले के ग्रामीण अंचल में अब रोडवेज बस नजर आएगी। रोडवेज प्रबंधन ने बरसों बाद गांव-ढाणियों के लोगों को सार्वजनिक परिवहन सुविधा मुहैया करवाने का निर्णय किया है। सीकर डिपो प्रबंधन ने जिले के नौ ग्रामीण रूटों का तय कर लिया है। अच्छी बात है कि निजी अनुबंध पर ली जाने वाले बस रोडवेज डिपो से रवाना होकर रोडवेज के तय रूट पर चलेगी। इन मिनी बसों में महिलाओं व बुजुर्गों को रोडवेज की तरह ही किराए में छूट मिलेगी। यह बसें निजी बस संचालकों की होगी, लेकिन नियंत्रण रोडवेज का ही रहेगा। रोडवेज बस स्टैंड से रवाना होगी। महिलाओं व बुजुर्गों को रोडवेज की तरह ही किराए में छूट मिलेगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन निजी बस संचालक को 15 प्रतिशत का भुगतान करेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2013 तक रोडवेज कुछ मिनी बसों का संचालन भी करती थी। नई मिनी बसों की खरीद नहीं होने और धीरे-धीरे पुरानी मिनी बसों से फायदा कम होने पर रोडवेज ने इनका संचालन बंद कर दिया था।
राज्य सरकार रोडवेज बस में सफर करने वाली महिलाओं और बुजुर्गों को किराया में रियायत देती है। इसका फायदा मुख्य मार्गों पर सफर करने वाले लोगों को तो मिल रहा है, लेकिन ग्रामीण अंचल से शहर या एक से दूसरी जगह आवागमन करने के दौरान नहीं मिल रहा था। खासकर ग्रामीण रूट पर रोडवेज बस नहीं चल रही होने से ग्रामीण इस फायदे से वंचित थे। अब ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसें शुरू करने से रियायती यात्रा का फायदा मिलने लगेगा।
1. सीकर, कुडली, कटराथल, दादिया, पालड़ी, रहनावा, आंतरोली, सिंगोदड़ा, लक्ष्मणगढ़
2. सीकर, भढ़ाडर, बाटड़ानाऊ, चाचीवाद बड़ा, मैलासी, सांगासर, रतनगढ़
3. लक्ष्मणगढ़, लालासी, कूदन, झीगर छोटी, जगमालपुरा, सीकर
4. रामगढ़, दांता, खातीवास, रेटा, कोछोर, सांगरवा, श्यामगढ़, गुरारा, खंडेला
5.लोसल, बोसाना, धोद, नाथावतपुरा, सीकर
6.सीकर, कटराथल, खींवासर, खीरवा, ढोलास
7. लक्ष्मणगढ़, बगड़ी, बाटडानाऊ, राजास, खारिया, सालासर
8. दांता, सूलियावास, खूड, सामी, पेवा, धोद, भुंवाला, सिगडोला बड़ा, कंटेवा, लक्ष्मणगढ़
9. खंडेला, गुरारा, टोडीमाधोपुरा, गोरिया, बाजौर, मलकेड़ा, सीकर
रोडवेज बसों के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बसों के संचालन के लिए रूट तय कर लिए गए हैं। बसें मिलने के बाद इसी वर्ष बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। दीपक कुमावत, मुख्य प्रबंधक राजस्थान रोडवेज