खास खबर

राम पथ गमन को पर्यटन के रूप में किया जाए विकसित, विधायक ने स्टेडियम की रखी मांग

अपर मुख्य सचिव ने दागना-कुपोषण पर अभियान चलाने को कहा

शाहडोलJan 10, 2025 / 12:06 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग एवं ऊर्जा विभाग नीरज मंडलोई ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विभागों द्वारा किए जा रहे शहडोल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समन्वय के साथ विकास कार्यों को करें। उन्होंने कहा कि विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उसे चिन्हित कर प्रस्ताव भेजें।

अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आंवटित छात्रावासों को गोद लेकर उनकी कमियों को दूर करें। उन्होंने अधिकारियों से छात्रावासों के बुनियादी ढांचे, सुविधाओं और कर्मचारियों की स्थिति का जायजा लेने को कहा, ताकि बच्चों को बेहतर सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों की स्थिति सुधारने में अपना योगदान देकर बुक, लाइब्रेरी, खेलकूद की गतिविधियों जैसी अन्य सुविधाएं बच्चों को प्रदान करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि चिन्हित राम पथ गमन को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए तथा पर्यटन के लिए बनाई गई समिति की मॉनिटरिंग करें।

उन्होंने उमरिया-शहडोल मार्ग निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा तेजी से निर्माण पूर्ण करने के निर्देश डब्ल्यूआरडीसी विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने ब्यौहारी के बाणसागर में बनने वाले महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने बताया कि शहडोल जिले में फुटबाल, वालीबॉल, क्रिकेट जैसी अन्य खेलकूद की गतिविधियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं तथा शहडोल जिले के खिलाड़ी अन्तरार्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव नेे सिकल सेल एनीमिया की जांच, कुपोषण, दागना, डिजिटल अरेस्ट, नगरीय निकायों के कायाकल्प, नवाचारों, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने जैसे अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

जनप्रतिनिधियों से मांगा सुझाव, कहा- विकास के लिए क्या चाहिए
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने नवीन स्टेडियम बनाने, कंचनपुर छात्रावास में शुद्ध पेयजल, मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने, जयसिंहनगर में बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन, जैतपुर महाविद्यालय के लिए नवीन भवन, सरफा डैम के विकास जैसे अन्य विकास कार्यों के लिए सुझाव दिए। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता, डीआईजी सविता सुहाने,विधायक मनीषा सिंह, जयसिंह मरावी, शरद कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीरामजी श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Special / राम पथ गमन को पर्यटन के रूप में किया जाए विकसित, विधायक ने स्टेडियम की रखी मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.