खास खबर

Rajsamand News : राजस्थान के इस शहर के लोगों की छूटी धूजणी, कोहरे के कारण नहीं दे रहा दिखाई

जिले में शीतलहर और कोहरे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इसके कारण दस मीटर तक की दूरी तक दिखाई नहीं दे रहा था। इसके कारण सर्वाधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई।

राजसमंदDec 25, 2024 / 12:26 pm

himanshu dhawal

राजसमंद. राजसमंद में इन दिनों तेज सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम में आए इस अचानक बदलाव ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया है। विशेषकर बुधवार को दोपहर तक कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही शीतलहर ने भी सर्दी का असर तेज कर दिया। जिससे लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आए। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शहर के बीच से गुजर रहे हाइवे पर कोहरा आने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिससे यातायात प्रभावित हुआ। शीतलहर के चलने से तापमान में गिरावट आई है। मंगलवार शाम सर्दी तेज हो गई। हाइवे पर आए कोहरे के कारण वाहन रैंगते हुए चले। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जिले में और अधिक शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। इसलिए प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से सतर्क रहने की अपील की है और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी है। खासकर, जो लोग लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, उन्हें सुबह और शाम के समय कोहरे की स्थिति को लेकर सावधान रहने को कहा गया है।

ये बरतें सावधानियां

  • हरे में गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी की हेडलाइट्स का सही तरीके से इस्तेमाल करें और गति को नियंत्रित रखें।
  • गर्म कपड़े पहनें और सर्दी से बचने के लिए शरीर को अच्छी तरह से ढककर रखें।
  • सार्वजनिक स्थलों और सडक़ पर विशेष ध्यान दें ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
Rajsamand News : राजसमंद झील के लिए अब होगा यह अच्छा काम, इसकी जद में आ रहे 2500 खसरे

Hindi News / Special / Rajsamand News : राजस्थान के इस शहर के लोगों की छूटी धूजणी, कोहरे के कारण नहीं दे रहा दिखाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.