scriptगैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन… | Patrika News
खास खबर

गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन…

Jul 09, 2021 / 10:14 pm

विकास माथुर

gas cylinder price protest
1/6

अलवर में सिलेंडर के दाम बढ़ने के विरोध में महिला कांग्रेस की और से विरोध प्रदर्शन किया गया। भवानी तोप चौराहे से महिला पदाधिकारी सिर पर गोबर के उपले और लकड़ियों का गट्ठर रख जलूस के रूप में मिनी सचिवालय तक गयीं, वहाँ चूल्हा जला कर रोटी बनाई और विरोध जताया। फोटो अंशुम आहूजा

gas cylinder price protest
2/6

बीकानेर में अम्बेडकर सर्किल स्थित एक पेट्रोल पंप पर महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने हाथ में चूल्हे व सिलेण्डर,थाली बजाकर तथा गले में सब्जियों की माला पहनकर मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। फोटो : नौशाद अली

gas cylinder price protest
3/6

बीकानेर में अम्बेडकर सर्किल स्थित एक पेट्रोल पंप पर महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने हाथ में चूल्हे व सिलेण्डर,थाली बजाकर तथा गले में सब्जियों की माला पहनकर मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। फोटो : नौशाद अली

gas cylinder price protest
4/6

पाली में महंगाई के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करती कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता।

gas cylinder price protest
5/6

कोटा के केशवपुरा चौराहे पर बुधवार को पेट्रोल,डीजल,व घरेलू गैस के मूल्यों मे हो रही वृद्धि के विरोध मे कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। फोटो नीरज

gas cylinder price protest
6/6

श्रीगंगानगर के जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पेट्रोल डीजल व गैस के दामों में बढोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन करते जिला महिला काग्रेंस कमेटी के सदस्य।

Hindi News / Photo Gallery / Special / गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.