scriptशुरू हुई मकरसंक्रांति की तैयारियां, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

शुरू हुई मकरसंक्रांति की तैयारियां, देखें तस्वीरें

जैसे जैसे मकर संक्रांति नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे उसकी तैयारियां भी तेजी से होने लगी है। इस ही कड़ी में दिल्ली बायपास खोले के हनुमान के सामने पतंगों के लिए मंझा बनने लगा है। बड़े भाई के नाम से मशहूर मोहम्मद हसनैन ने बताया कि उनको यह मांझा बनाने की तकनीक उनके पिता ने सिखाई थी और लगभग 35 साल से वो यह काम करते आ रहे है। अब तो उनके बच्चे भी यही काम करना सीख गए है। हर साल की तरह उनके पास काफी ऑर्डर मिले है पर इस साल मौसम लेट पलटा जिसके चलते काम भी लेट शुरू हुआ है तो अब उनको दुगनी रफ्तार से काम करना पड़ रहा है। वही दूसरी तरफ रामगंज स्थित पतंगों के बाजार के नाम से विख्यात हांडीपुरा भी सज कर तैयार है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरJan 03, 2025 / 04:01 pm

अनुग्रह सोलोमन

Makar Sankranti festival
1/4
खोले के हनुमान मंदिर के सामने बनता मांझा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Makar Sankranti festival
2/4
बरेली के बाद सबसे अच्छा मांझा जयपुर का ही माना जाता है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Makar Sankranti festival
3/4
हांडीपुरा में पतंगों की दुकानें सजने लगी है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Makar Sankranti festival
4/4
बरेली से स्पेशल पतंगें मंगवाई जाती हैं। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / शुरू हुई मकरसंक्रांति की तैयारियां, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.