खास खबर

Politics: अमरवाड़ा और जुन्नारदेव के निर्णायक वोटों की गिनती होगी तो हर किसी की बढ़ जाएगी धड़कन

– लोकसभा चुनाव की मतगणना करीब आते ही गरमाया राजनीतिक माहौल

छिंदवाड़ाMay 31, 2024 / 05:47 pm

prabha shankar

Lok Sabha elections

Lok Sabha elections के मतदान के 45 दिन बाद चार जून को हो रही मतगणना के करीब आते ही फिर शहर में राजनीतिक माहौल गरमाता दिखाई दे रहा है। मतदान के बाद दोनों दलों भाजपा-कांग्रेस की जीत-हार पर आए रुझान की एक बार फिर समीक्षा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और छिंदवाड़ा विधानसभा से लीड की बदौलत कांग्रेस जीती थी। वर्ष 2024 में राजनीतिक परिस्थितियां बदली है। ऐसे में मतगणना में जब यहां की इवीएम से वोटों की गिनती होगी तो हर किसी की धड़कन बढ़ जाएंगी। इन नतीजों से ही उम्मीदवार की जीत-हार काफी निर्णायक होगी। मतगणना तिथि को केवल चार दिन शेष रह गए हैं। अगले सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार चार जून की शाम तक सांसद का जनमत आ जाएगा। मतदान के बाद के अंतराल में राजनीतिक दल, समीक्षकों और खुद आम जनता ने मतों के आधार पर अलग-अलग आकलन लगाए हैं। इस दिन वे कितने खरे उतरेंगे, इसका निर्णय भी हो जाएगा।

इसलिए अमरवाड़ा की चर्चा क्योंकि विधायक ने बदली पार्टी

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 का रिकॉर्ड देखा जाए तो भाजपा ने चौरई, परासिया, पांढुर्ना और सौंसर विधानसभा से जीत हासिल कर ली थी, लेकिन जुन्नारदेव, अमरवाड़ा और छिंदवाड़ा विधानसभा से उसे कांग्रेस से पराजित होना पड़ा था। राजा कमलेश शाह की प्रतिष्ठा के चलते अमरवाड़ा में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 22256 वोट के अंतर से विजय हासिल की थी। इससे कमतर छिंदवाड़ा से लीड 15 हजार वोट तथा जुन्नारदेव से 11 हजार वोट की थी। इस बार 2024 में पूरा राजनीतिक दृश्य बदल गया है। कमलेश इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। छिंदवाड़ा से पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, शहपुरा के बंटी पटेल ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। इसके अलावा जुन्नारदेव में भी राजनीतिक फेरबदल हुए हैं। ऐसे में इन तीन विधानसभाओं के वोटों की गिनती पर हर किसी की नजर होगी।

कांग्रेस-भाजपा के वोटिंग शेयर में आया था अंतर

वर्ष 2014 में कांग्रेस का वोट शेयर 51.73 प्रतिशत था, जो 2019 में घटकर 47.05 प्रतिशत पर आया। भाजपा पिछले चुनाव के 40.96 प्रतिशत वोटिंग शेयर को 44.04 प्रतिशत करने में कामयाब रही थी। इस बार के वोटिंग शेयर भी देखना काफी दिलचस्प होगा।

Hindi News / Special / Politics: अमरवाड़ा और जुन्नारदेव के निर्णायक वोटों की गिनती होगी तो हर किसी की बढ़ जाएगी धड़कन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.