scriptहोली के बाद सीकर में पटरी पर लौटा प्याज कारोबार | Onion business back on track in Sikar after Holi | Patrika News
खास खबर

होली के बाद सीकर में पटरी पर लौटा प्याज कारोबार

सीकर मंडी में एक दिन में पहुंचे 18 हजार कट्टे  होली पर्व के बाद सीकर जिले में मीठे प्याज का कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। प्रदेश में प्याज उत्पादन में दूसरे पायदान पर आने वाले जिले में प्याज की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। अकेले सीकर और रसीदपुरा मंडी में रोजाना औसतन 18 से 25 […]

सीकरMar 19, 2025 / 11:54 am

Puran

सीकर मंडी में एक दिन में पहुंचे 18 हजार कट्टे

 होली पर्व के बाद सीकर जिले में मीठे प्याज का कारोबार पटरी पर लौटने लगा है। प्रदेश में प्याज उत्पादन में दूसरे पायदान पर आने वाले जिले में प्याज की खरीद-फरोख्त बढ़ गई है। अकेले सीकर और रसीदपुरा मंडी में रोजाना औसतन 18 से 25 हजार प्याज के कट्टे आने लगे हैं। आम आदमी के लिए राहत की खबर है कि सब्जियों के बाद अब रोजमर्रा की जरूरत प्याज के भावों में कमी आने लगी है। सीकर मंडी में प्याज के थोक भाव 11 से साढ़े तेरह रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। व्यापारियों की माने तो गर्मी बढ़ने के साथ प्याज की खपत भी बढ़ने लगी है। जिससे आगामी दिनों में खुदाई जोर पकडेगी और प्याज के भावों में गिरावट आएगी। सीकर मंडी में इन दिनों सीकर, रसीदपुरा, अलवर, नासिक से प्याज आने लगा है। 

पचास हजार से ज्यादा किसान

सीकर जिले में प्याज की खेती से सीधे तौर पर करीब पचास हजार किसान जुड़े हुए हैं। जिले में सबसे ज्यादा प्याज की बुवाई धोद ब्लॉक में होती है। किसानों ने बताया कि शुरुआत से प्याज के औसत भाव लागत की तुलना में कम रहे हैं, जिससे किसानों को प्याज की खेती मुनाफा देगी। वहीं इस बार मानसून सीजन के दौरान अच्छा मौसम रहने के कारण प्याज के बीज के भाव भी कम रहे। जिससे जिले में प्याज की बुवाई करीब 15 हजार हेक्टैयर में हुई है। शेखावाटी की आबोहवा के अनुसार सर्दी के सीजन का प्याज अगस्त माह में बोया जाता है। इस बार रोपाई के समय मौसम अनुकूल नहीं होने से कई जगह प्याज की पौध नष्ट हो गई थी, जिसके बाद प्याज के भाव तेज होने शुरू हो गए। 

इनका कहना है

सीकर और रसीदपुरा मंडी में होली के बाद नया प्याज आने लगा है। प्याज की खरीद के लिए आगामी दिनों में दूसरे राज्यों से व्यापारी आएंगे। इस बार प्याज की बुवाई अधिक क्षेत्र में होने के कारण भावों में गिरावट के आसार है।
प्रेमसुख काजला, थोक व्यापारी सीकर

Hindi News / Special / होली के बाद सीकर में पटरी पर लौटा प्याज कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो