खास खबर

राजस्थान में सरकार बांटे 55 हजार फ्री टेबलेट, कवायद शुरू

सीकर. मेधावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण योजना के तहत राजस्थान के 55 हजार से ज्यादा बच्चों को जल्द ही टेबलेट मिलेंगे। सरकार ने सत्र 2022 व 2023 के कक्षा 8, 10 व 12 के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने दोनों सत्र के विद्यार्थियों की सूची […]

सीकरJun 02, 2024 / 11:12 am

Sachin

सीकर. मेधावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण योजना के तहत राजस्थान के 55 हजार से ज्यादा बच्चों को जल्द ही टेबलेट मिलेंगे। सरकार ने सत्र 2022 व 2023 के कक्षा 8, 10 व 12 के मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत शिक्षा विभाग ने दोनों सत्र के विद्यार्थियों की सूची तैयार कर सत्यापन के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी है। जिन्हें उनकी अंकतालिकाओं के आधार पर सत्यापित कर शिक्षा विभाग को तीन जून तक वापस भेजनी है। माना जा रहा है कि अगले महीने नए सत्र के साथ टेबलेट वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

55 हजार 727 की सूची जारी

टेबलट वितरण के लिए शिक्षा निदेशालय ने दोनों सत्रों के 55 हजार 727 विद्यार्थियों की सूची जारी की है। इनमें सत्र 2022 के 27 हजार 861 व 2023 के 27 हजार 866 विद्यार्थी शामिल है। इनमें सत्र 2022 के कक्षा 8 के 9300, 10वीं के 9114, प्रवेशिका के 171, 12वीं कला वर्ग के 4448, कॉमर्स के 639, विज्ञान के 4012, वरिष्ठ उपाध्याय के 177 विद्यार्थी शामिल हैं। इसी तरह सत्र 2023 के कक्षा 8 के 9300, 10वीं के 9114, प्रवेशिका के 175, 12वीं कला वर्ग के 4450, कॉमर्स के 635, विज्ञान के 4012 तथा वरिष्ठ उपाध्याय के 180 विद्यार्थी शामिल हैं।

सीकर में 2179 को मिलेगा फायदा

योजना के तहत सीकर में दोनों सत्र में 2179 विद्यार्थी को टेबलेट मिलेंगे। इनमें सत्र 2022 में 1023 व सत्र 2023 के 1156 विद्यार्थी शामिल हैं।

बेहतर परिणाम से 11 से चौथे स्थान पर सीकरराजस्थान में टेबलेट वितरण योजना में विद्यार्थियों के चयन के आधार पर सीकर जिला सत्र 2022 में 11वें स्थान पर था। पर 2023 में जिला चौथा स्थान पर पहुंच गया। चूंकि योजना के तहत 75 फीसदी से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों का चयन वरीयता के आधार पर होता है। ऐसे में सीकर जिले का चौथे पायदान पर पहुंचना यहां के परिणाम की बेहतरी को भी प्रदर्शित कर रहा है।

इनका कहना है…

टेबलेट वितरण योजना के लिए निदेशालय ने विद्यार्थियों के सत्यापन के लिए सूची भेजी है। इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है।शीशराम कुलहरी, डीईओ, जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग।

Hindi News / Special / राजस्थान में सरकार बांटे 55 हजार फ्री टेबलेट, कवायद शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.