खास खबर

बंधक बनाकर नाबालिगों को पीटा, फायर किए, नग्न वीडियो बनाकर भागे, मकान से मिली पुलिस वर्दी

– पांचों आरोपी फरार, टायर ब्रस्टर बेल्ट, अवैध पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, तीन वाहन व चार नम्बर प्लेट मिले

जोधपुरNov 26, 2024 / 11:40 pm

Vikas Choudhary

कार्रवाई में जब्त कार।

जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत डिगाड़ी चौराहे के पास सोमवार को दिनदहाड़े एक गिरोह से जुड़े पांच युवकों ने कार में एक युवक का अपहरण कर मकान में बंधक बनाया और मारपीट के बाद नग्न वीडियो बनाकर छोड़ दिया। आरोपियों की तलाश में नाऺदडी के तुलसी चौराहे के पास मकान में दबिश देने पर पुलिस की वर्दी, थानेदार व सिपाही के जूते, दो टायर ब्रस्टर, एक पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस, तीन वाहन और तीन अलग अलग नम्बर प्लेट जब्त की गई। आरोपी पकड़ में नहीं आ पाए।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि मूलत विष्णु की ढाणी हाल माता का थान में जगदम्बा कॉलोनी निवासी एक किशोर और उसका दोस्त दोपहर एक बजे बाइक पर डिगाड़ी होकर कुम्हारों की ढाणी पहुंचे, जहां मौजूद पांच युवकों ने दोनों को आवाज लगाकर पास आने का इशारा किया, लेकिन किशोर ने मना कर दिया।
तब आरोपियों ने आड़े फिरकर उन्हें रोका और जबरन मकान में ले गए, जहां बंधक बनाकर दोनों से मारपीट की। नग्न वीडियो बनाकर मारपीट की। पुलिस में शिकायत या एफआईआर दर्ज कराने पर वीडियो वायरल करने की धमकियां दी।
आरोप है कि निम्बाराम ने किशोर पर फायर भी किया, लेकिन वह बच गया। फिर आरोपी उन्हें घसीटकर एक एसयूवी में बिठाया, लेकिन तभी राजेश डाऺवरा के पास पुलिस के आने की सूचना मिली। तब आरोपी दोनों को छोड़कर भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दोस्तों को छुड़ाया। सत्रह वर्षीय किशोर की ओर से कुन्दन सिंह, निम्बाराम उर्फ नेमाराम जाट, राजेश उर्फ राजू डाऺवरा, राज चौधरी व किशन सिंह के खिलाफ अपहरण व बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया।

पिस्तौल व पुलिस की वर्दी व वाहन जब्त

पुलिस ने दोनों दोस्तों से मिली जानकारी के आधार पर नाऺदडी में तुलसी चौराहे पर आरोपी के मकान में दबिश दी। आरोपी तो नहीं मिले, लेकिन तलाशी लेने पर पुलिस की खाकी पेंट, कमीज, अधिकारी व सिपाही के अलग-अलग जूते, टायर फोड़ने में प्रयुक्त होने वाले दो ब्रस्टर बेल्ट, एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, तीन चार पहिया वाहन और चार नम्बर प्लेट मिले। पुलिस की ओर से अलग से एफआइआर दर्ज की गई है।

पुलिस अधिकारी बनकर गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने गिरोह बना रखा है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की वर्दी पहनकर अधिकारी बनकर गैर कानूनी गतिविधियों और अवैध वसूली करते थे। आरोपियों की तलाश में टीमें बनाकर तलाश की जा रही है।

Hindi News / Special / बंधक बनाकर नाबालिगों को पीटा, फायर किए, नग्न वीडियो बनाकर भागे, मकान से मिली पुलिस वर्दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.