खास खबर

नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई यात्री ट्रेनें फिर रहेंगी रद्द, बरौनी-गोंदिया चलेगी परिवर्तित मार्ग से

नौरोजाबाद में शुरू होगा तीसरी लाइन कनेक्टविटी का कार्य

शाहडोलNov 16, 2024 / 12:13 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार यात्री ट्रेनों के रद्द होने की वजह से उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोयला लोड माल गाडिय़ों का परिचालन तो व्यवस्थित हो रहा है, लेकिन यात्री ट्रेने आए दिन बंद कर दी जा रही है। स्थिति यह है कि कई दिनो तक ट्रेनों के रद्द होने की वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिलासपुर से कटनी रेल खंड के बीच तीसरी लाइन की कनेक्टविटी के कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द करने रेलवे ने फिर से पत्र जारी किया है। करकेली के बाद अब नौरोजाबाद में तीसरी लाइन की कनेक्टविटी के कारण नर्मदा एक्सप्रेस सहित लोकल व लंबी दूरी की 24 ट्रेनों को रद्द करने जा रही है। वहीं बरौनी-गोंदिया अप एडं डाउन टे्रन को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों को किया जाएगा रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे गुरुवार को जारी पत्र में उल्लेख किया है कि बिलासपुर – इंदौर अप एंड डाउन 22 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार बिलासपुर- भोपाल अप एडं डाउन 21 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक, जबलपुर-अंबिकापुर अप एंड डाउन 23 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक, बिलासपुर- रीवा अप एंड डाउन 22 से 1 दिसम्बर तक, रीवा- चिरमिरी 25,27 एवं 29 नवम्बर, चिरमिरी- रीवा 26,28 एवं 30 नवम्बर तक। रीवा-चिरमिरी 25,27 व 29 नवम्बर, चिरमिरी-रीवा 26,28 व 30 नवम्बर, रायपुर- लखनऊ गरीब रथ अप एंड डाउन को 25,28,26 एवं 29 नवम्बर, दुर्ग-निजामुद्दीन अप एंड डाउन को 26,29, 27 व 30 नवम्बर, दुर्ग- कानपुर अप एडं डाउन को 24,25,26 एवं 27 नवम्बर को, दुर्ग- अजमेर अप एंड डाउन वीकली ट्रेन को 24 एवं 25 नवंम्बर को, चिरिमिरी- चंदिया अप एंड डाउन 24 से 30 नवम्बर, चिरमिरी- अनूपपुर अप एंड डाउन को 26,28 व 30 नवम्बर, कटनी- चिरमिरी अप एडं डाउन को 23 से 1 दिसम्बर तक रद्द किया जाएगा। वहीं बरौनी- गोंदिया अप एंड डाउन को 23 से 29 नवम्बर तक परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

Hindi News / Special / नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई यात्री ट्रेनें फिर रहेंगी रद्द, बरौनी-गोंदिया चलेगी परिवर्तित मार्ग से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.