scriptपारस्परिक मेलजोल को दिया बढ़ावा | Patrika News
खास खबर

पारस्परिक मेलजोल को दिया बढ़ावा

-माहेश्वरी समाज की 56 वीं सामूहिक गोठ में एकजुटता का लिया संकल्प-महेश मेले में सजाई बाबा अमरनाथ की झांकी

Sep 19, 2022 / 10:29 am

Kamlesh Sharma

4.jpeg
1/4

जयपुर. माहेश्वरी समाज जयपुर की 56 वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला का कार्यक्रम रविवार को तिलकनगर स्थित माहेश्वरी स्कूल में हुआ। मेले का विधिवत शुभारंभ मंत्री रमेश कुमार मीणा ने किया। मुख्य अतिथि कैलाश राठी, स्वागत अध्यक्ष कमल कुमार काबरा, समाज अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने महाआरती करके गोठ का शुभारंभ किया।

दिया एकजुटता का संदेश
माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदार भाला ने बताया कि एकजुटता का संदेश देने के साथ ही मेले में 20 हजार से अधिक समाजजनों ने प्रसादी ली। मुख्य आकर्षण बाबा अमरनाथ की झांकी, स्टाल्स रही। लकी ड्रॉ महेश मेला का मुख्य आकर्षण रहा। महामंत्री मनोज मूंदड़ा, गोठ संयोजक राजेन्द्र मांधना, संयुक्त मंत्री बृजमोहन बाहेती, किशन राठी, आशीष सारड़ा बरकत नगर मौजूद रहे।

2.jpeg
2/4

एकजुटता का संदेश देने के साथ ही मेले में 20 हजार से अधिक समाजजनों ने प्रसादी ली

1.jpeg
3/4
3.jpeg
4/4

Hindi News / Photo Gallery / Special / पारस्परिक मेलजोल को दिया बढ़ावा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.