17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारस्परिक मेलजोल को दिया बढ़ावा

-माहेश्वरी समाज की 56 वीं सामूहिक गोठ में एकजुटता का लिया संकल्प-महेश मेले में सजाई बाबा अमरनाथ की झांकी

2 min read
Google source verification
4.jpeg

जयपुर. माहेश्वरी समाज जयपुर की 56 वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला का कार्यक्रम रविवार को तिलकनगर स्थित माहेश्वरी स्कूल में हुआ। मेले का विधिवत शुभारंभ मंत्री रमेश कुमार मीणा ने किया। मुख्य अतिथि कैलाश राठी, स्वागत अध्यक्ष कमल कुमार काबरा, समाज अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने महाआरती करके गोठ का शुभारंभ किया। दिया एकजुटता का संदेशमाहेश्वरी समाज के अध्यक्ष केदार भाला ने बताया कि एकजुटता का संदेश देने के साथ ही मेले में 20 हजार से अधिक समाजजनों ने प्रसादी ली। मुख्य आकर्षण बाबा अमरनाथ की झांकी, स्टाल्स रही। लकी ड्रॉ महेश मेला का मुख्य आकर्षण रहा। महामंत्री मनोज मूंदड़ा, गोठ संयोजक राजेन्द्र मांधना, संयुक्त मंत्री बृजमोहन बाहेती, किशन राठी, आशीष सारड़ा बरकत नगर मौजूद रहे।

2.jpeg

एकजुटता का संदेश देने के साथ ही मेले में 20 हजार से अधिक समाजजनों ने प्रसादी ली

1.jpeg

3.jpeg