23 साल की उम्र में IAS बन गई थी स्मिता सभरवाल
तेलंगाना कैडर की IAS अफसर स्मिता सभरवाल ने सेक्सिट कमेंट करने पर “आउटलुक” मैगजीन को कानूनी नोटिस भेजा है
नई दिल्ली। तेलंगाना कैडर की आईएएस अफसर स्मिता सभरवाल ने सेक्सिट कमेंट करने पर “आउटलुक” मैगजीन को कानूनी नोटिस भेजा है। सभरवाल के लिए मैगजीन ने “आई कैंडी” शब्द का इस्तेमाल किया था और एक कार्टून भी बनाया था। इसके खिलाफ स्मिता ने यह कदम उठाया है। मेडक और करीमनगर जिलों में कलक्टर रहते हुए कामों के लिए वे तेलंगाना में काफी लोकप्रिय हैं।
सभरवाल वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखरराव के अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। वह 2001 बैच की अधिकारी हैं और 23 साल की उम्र में उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। उन्हें इस परीक्षा में पूरे भारत में चौथी रैंक मिली थी।
स्मिता सभरवाल सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और टि्वटर पर सक्रिय नहीं हैं लेकिन उनके समर्थकों ने उनके कई पेज बना रखे हैं। इन पेजों को हजारों लोगों ने लाइक कर रखा है।
उनका जन्म पश्चिम बंगाल में 19 जून 1977 को हुआ था। उनके पिता पीके दास सेना में कर्नल के पद से रिटायर हुए। सैन्य बैकग्राउंड होने के चलतेे उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में पढ़ाई की।
उन्होंने हैदराबाद के सेेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया जबकि उनकी स्कूली शिक्षा सिकंदराबाद के सेंट एन स्कूल से पूरी हुई।
उनकी शादी आईपीएस अधिकारी अकुम सभरवाल से हुई और वे भी तेलंगाना कैडर के अधिकारी हैं। दोनों के दो बच्चे हैं।
Hindi News / Special / 23 साल की उम्र में IAS बन गई थी स्मिता सभरवाल