scriptकवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें.. | Patrika News
खास खबर

कवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें..

कवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें..

Mar 19, 2024 / 07:17 pm

Shrishti Singh

कवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें..
1/4

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ का हाल कश्मीर जैसा हो गया है। कबीरधाम जिले में मंगलवार की शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई। सडक़ से लेकर खेत, खलिहान और आंगन में भी सफेद चादर बिछ गया। (heavy rainfall)

कवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें..
2/4

कवर्धा शहर के बाहर लोहारा मार्ग की ओर से अधिक ओलावृष्टि हुई।मंगलवार की शाम करीब 5 बजे गरज-चमक के साथ तेज अंधड़ शुरु हुई, जिसके बाद लगातार आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। (CG Weather alert)

कवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें..
3/4

हवा भी करीब 26 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चला। इस बीच जमकर ओले भी बरसे। कवर्धा शहर में ही थोड़ी देर ओलावृष्टि हुई, लेकिन शहर से बाहर जोरदार बरसे। (Natural disaster)

कवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें..
4/4

दृश्य ऐसा रहा कि मानो बर्फ की चादर बिछी हो। वहीं स्थिति ग्राम तारो में भी जमकर ओले बरसे। इस क्षेत्र में कई वर्षों बाद इस तरह से ओलावृष्टि देखी गई है। दूसरी ओर चिल्फी के वनांचल क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। (Hailstorm in Chhattisgarh)

Hindi News / Photo Gallery / Special / कवर्धा में कश्मीर जैसा नजारा.. सड़क से लेकर खेत, आंगन में भी बिछ गई सफेद चादर, देखें तस्वीरें..

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.