खास खबर

Jammu kashmir : सिन्हा ने दिए सुरक्षा बलों को आतंकी संगठनों को दंडित करने का निर्देश

Nov 03, 2024 / 09:37 pm

Deendayal Koli

1/4
Jammu kashmir के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा अधिकारियों को आतंकियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी एवं सशक्त प्रतिक्रिया के निर्देश दिए।
2/4
Jammu kashmir के उपराज्यपाल सिन्हा ने ग्रेनेड हमले के बारे में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी और सशक्त प्रतिक्रिया के निर्देश दिए।
3/4
उपराज्यपाल ने आतंकी तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देने के सरकार के संकल्प की फिर से पुष्टि की। सिन्हा ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को अपने कार्यों के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आपको आतंकवादी संगठनों को कुचलने और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की पूरी स्वतंत्रता है।
4/4
Jammu kashmir के उपराज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और निर्देश दिया कि जिला प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। गौरतलब है कि श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास भीड़भाड़ वाले संडे मार्केट में रविवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में कम से कम 11 नागरिक घायल हो गए।

Hindi News / Photo Gallery / Special / Jammu kashmir : सिन्हा ने दिए सुरक्षा बलों को आतंकी संगठनों को दंडित करने का निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.