11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Heron Mark 2 : मिग 29 के बाद अब चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर इजराइली ड्रोन तैनात

Heron Mark 2 Drone : श्रीनगर में मिग 29 की तैनाती के बाद चीन और पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत ने उत्तरी क्षेत्र में इजरायली ड्रोन तैनात कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
 Indian Air Force secures national security from China and Pakistan By India new high-tech drone warriors Heron Mark 2

Heron Mark 2 Drone : श्रीनगर में मिग 29 की तैनाती के बाद चीन और पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत ने उत्तरी क्षेत्र में इजरायली ड्रोन तैनात कर दिए हैं। हेरोन मार्क-2 नाम का यह ड्रोन दुश्मनों पर न केवल मिसाइल दागने में सक्षम है बल्कि एक साथ यह 36 घंटे लगाता उड़ान भर सकते हैं। इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा बनाए गए इस ड्रोन से एक ही उड़ान में कई मिशन को अंजाम दिया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ड्रोन का उपयोग शून्य तापमान पर भी किया जा सकता है। यह वही ड्रोन है जिससे आयमन अल जवाहिरी मारा गया था।

ड्रोन सक्वाड्रन के सीओ विंग कमांडर पंकज राणा ने बताया कि इजरायल से आया हेरोन मार्क-2 सटीक आपरेशन करने में सक्षम है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह लंबे समय तक आसमान में रह सकता है। 35 हजार फीट की ऊंचाई से किसी भी क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा सकती है। यह ड्रोन सैटेलाइट सूचना प्रणाली से भी लैस है। इनके माध्यम से लांग रेंज मिसाइल का भी प्रक्षेपण किया जा सकता है। इसमें एंटी जैमिंग तकनीक है तो इसे जाम नहीं किया जा सकता है। इसमें थर्मोग्राफिक कैमरा और एयरबॉर्न सर्विलांस विजिबल लाइट भी लगी हुई है।


यह भी पढ़ें :अब ह रामी नाला में पर भी नहीं मार पाएगा पाक, बीएसएफ ने कुछ ऐसा किया है इंतजाम

फाइटर के सहयोगी हैं ये ड्रोन

स्क्वाड्रन लीडर अर्पित टंडन ने बताया कि इजरायल से भारत आए यह ड्रोन लड़ाकू विमानों के साथ मिलकर बहुत ही घातक हो जाते हैं। वह भी इतना की दुश्मन का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। यह ड्रोन लड़ाके विमानों के साथ उड़ान भरकर लेजर बीम से दुश्मन को चिंहित करते हैं और फिर लड़ाकू विमान उसे ही निशाने पर लेकर उड़ा देते हैं। यह ड्रोन 277 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ान भर सकते हैं।

अमरीका से आ रहे Predator Drone
अमरीका ने जिस प्रीडेटर ड्रोन का प्रयोग ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी मारने के लिए किया अब वही ड्रोन भारत को देने जा रहा है। यह न केवल सबसे उन्नत है बल्कि बहुत ही मारक भी है। भारतीय सशस्त्र सेना को 31 ड्रोन मिलेंगे। इसमें से 15 ड्रोन भारतीय नौ सेना के पास होंगे बाकी आठ आठ ड्रोन भारतीय वायसेना और भारतीय सेना को दिए जाएंगे। इसके अलावा 70 हेरोन ड्रोन को उपग्रेड भी किया जा रहा है।