बीपी त्रिपाठी, सहायक यंत्री पीएचई
शहर में अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को पीएचई ने वार्ड 55 में लगाए कैंप के दौरान लोगों से 1600 रुपए लेकर 1250 रुपए की रशीद दी। इसको लेकर लोगों ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने कहा कि अधिकारी के कहने पर ही अधिक रुपए लिए जा रहे हैं।
ग्वालियर•Jan 19, 2020 / 09:59 pm•
Vikash Tripathi
रशीद काटी 1250 की और लोगों से लिए 1600 रुपए
Hindi News / Gwalior / रशीद काटी 1250 की और लोगों से लिए 1600 रुपए