खास खबर

अधिकारियों की गठजोड़ में चल रहा था अवैध खनन, कार्रवाई करने से कतरा रहा था खनिज विभाग

चरकवाह सोन संगम में माफिया हैवी मशीनें लगाकर खुलेआम निकाल रहे थे रेत, 4 पोकलेन व हाइवा जब्त

शाहडोलDec 08, 2024 / 12:06 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. चरकवाह के सोन संगम में अधिकारियों व राजनीतिक संरक्षण में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा था। यहां स्वीकृत न होने के बाद भी खनन माफिया नदी के भीतर हैवी मशीनें लगाकर रेत निकाल रहे थे। हर दिन यहां से 20-30 हाइवा रेत रीवा व उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा था। अधिकारियों की गठजोड़ ऐसी थी कि, लगातार शिकायत और संज्ञान में आने के बाद भी खनिज विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा था। शनिवार को कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने राजस्व व खनिज विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर भेजी तो हडक़ंप की स्थिति बन गई। इस दौरान चरकवाह सोन संगम में चार पोकलेन मशीन और एक हाइवा जब्त की कार्रवाई हुई है। पोड़ी में भी अधिकारियों की टीम दबिश दी है।

दबिश देती रही टीम, बढ़ते गए वाहन
सोन संगम के बाद खनिज विभाग की टीम अलग-अलग जगहों में दबिश दी तो यहां भी हैवी मशीन और हाइवा अवैध खनन करते हुए मिले। रात तक कार्रवाई चलती रही। इस दौरान 4 मशीन व एक हाइवा जब्त करने की बात सामने आई है।

पत्रिका ने उजागर की थी करतूत, लौट आती थी विभाग की टीम
लंबे समय से सोन संगम चरकवाह में चल रहे अवैध खनन को लेकर पत्रिका ने उजागर किया था। पूर्व में ब्यौहारी क्षेत्र में एएसआई और पटवारी की भी माफिया कुचलकर हत्या कर चुके थे। इसके बावजूद खनिज अमला कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। टीम जाती थी लेकिन गठजोड़ ऐसी थी कि लौट आती थी।

इनका कहना है
अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त टीम भेजकर कार्रवाई कराई है। किसी भी स्तर पर नदियों में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर

Hindi News / Special / अधिकारियों की गठजोड़ में चल रहा था अवैध खनन, कार्रवाई करने से कतरा रहा था खनिज विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.