खास खबर

शहर में जमीन मिले तो खिलाडिय़ों के लिए खोलना चाहती हूं क्रिकेट व मल्टी स्पोर्टस एकेडमी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार स्पोट्र्स के क्षेत्र में करना चाहती हैं निवेश

शाहडोलJan 13, 2025 / 11:54 am

Ramashankar mishra

शहडोल. सभी सेक्टर की बात हो रही है तो फिर स्पोट्र्स के क्षेत्र में भी संभाग में निवेश की आवश्यकता है। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है अब मंै शहडोल को नई पहचान दिलाना चाहता हूं। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने व यहां के खिलाडिय़ों को संसाधन व सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मेरा प्रयास है। इसके लिए मैंने पूर्व में प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव में अवसर मिला तो मैं भी यहां स्पोट्र्स एकेडमी के लिए निवेश करना चाहूंगी। यह बातें अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ने पत्रिका टॉक शो में चर्चा के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के साथ ही अन्य खेल विधाओं से जुड़े खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने, उन्हें संसाधन व सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया।

क्रिकेट व कॉमन स्पोट्र्स एकेडमी पर निवेश
रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से सभी सेक्टर मजबूत होंगे तो भी स्पोट्र्स ही क्यों पीछे रहे। शहर में क्रिकेट व मल्टी स्पोर्टस एकेडमी शुरु करना चाहती हूं। इसके लिए मैंने प्रयास भी किया था कि शहर में 5-7 एकड़ भूमि उपलब्ध हो, इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा भी की थी। यहां के खिलाडिय़ों को बाहर जाना पड़ता है। ग्राउण्ड लेवल के जो बच्चे हैं वह अछूते रह जाते हैं। यहां अच्छी सुविधाएं मिलेंगी तो यहां के खिलाड़ी इंटरेनशल तक जाएंगे।

प्रतिभा की कमी नहीं, सुविधाओं में पीछे
पूजा वस्त्रकार ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए खेलती थी तो लगता था कि सबकुछ सही है, लेकिन इंटरनेशनल में पहुंची तो समझ में आया कि डाइट, फिटनेस का स्तर ही अलग है। प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन संसाधन व सुविधाओं के अभाव में हमारे खिलाड़ी नेशनल से लौट आते हैं। यहां ग्रीन ग्रास नहीं है, अच्छे जिम की कमी है, डाइट व फिटनेस को लेकर सही मार्गदर्शन करने वाले नहीं हंै। यही कमियां कहीं न कहीं हमारे खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में रोक रही हैं।

Hindi News / Special / शहर में जमीन मिले तो खिलाडिय़ों के लिए खोलना चाहती हूं क्रिकेट व मल्टी स्पोर्टस एकेडमी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.