scriptघर में ही उगा ली केसर, देखें तस्वीरें। | Patrika News
खास खबर

घर में ही उगा ली केसर, देखें तस्वीरें।

जयपुर के सोडाला इलाके की निवासी मीनाक्षी शर्मा ने घर में ही कृत्रिम कश्मीर का पर्यावरण बना कर केसर उगने का अनोखा काम कर दिखाया है। उनको यह उपलब्धि 3 महीने की मेहनत के बाद मिली है। दिन रात विशेष ध्यान तक कश्मीर से मंगाए बीजों को उगाने में मीनाक्षी को सफलता हासिल हुई है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरNov 11, 2024 / 10:42 am

अनुग्रह सोलोमन

Growing kesar in jaipur
1/4
दिन में 10 डिग्री रात में 6 डिग्री तापमान को मेनटेन कर कश्मीर जैसा पर्यावरण बना कर केसर की बिना पानी बिना मिट्टी के खेती की जा रही है। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Growing kesar in jaipur
2/4
अपने पौधों का ध्यान रखती मीनाक्षी शर्मा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Growing kesar in jaipur
3/4
मीनाक्षी शर्मा केसर के पौधों से केसर निकालते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Growing kesar in jaipur
4/4
ऐसे अलग अलग स्टेजेस में दिखता है केसर का पौधा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / घर में ही उगा ली केसर, देखें तस्वीरें।

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.