scriptरीजनल का रहा दबदबा | Regional dominance of the old | Patrika News
टोंक

रीजनल का रहा दबदबा

टोंक. जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार को हुए फाइनल में रीजनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टीम ने विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टीम को 92 रनों से हराकर जिला स्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

टोंकSep 09, 2016 / 11:41 am

pawan sharma

tonk

फाइनल में रीजनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टीम ने विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टीम को 92 रनों से हराकर जिला स्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

टोंक. जिला खेल स्टेडियम में गुरुवार को हुए फाइनल में रीजनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टीम ने विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टीम को 92 रनों से हराकर जिला स्तरीय अंडर-17 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।
 इससे पहले गांधी खेल मैदान में हुए अंडर-14 का फाइनल भी रीजनल की टीम ने विवेकानंद को हरा कर जीत लिया। 

प्रतियोगिता प्रभारी सुरेश बुन्देल ने बताया कि रीजनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 115 रन बनाए। 
जवाब में विवेकानन्द की टीम 109 रन ही बना सकी। विवेकानन्द के नोमान ने सर्वाधिक 81 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ दी फाइनल का खिताब दिया गया।

 प्रतियोगिता के बेस्ट बेट्समैन रीजनल के पवन पाल, बेस्ट बॉलर रीजनल के यश पुष्पांकर, बेस्ट फील्डर विवेकानन्द के हर्ष वर्धन, बेस्ट विकेट कीपर विवेकानन्द के नोमान और मैन ऑफ दी सीरीज रीजनल के उत्कर्ष ढींगरा रहे।
 टैगोर बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के निदेशक अविनाश जैन ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर रवि माथुर थे।

 अध्यक्षता अशोक कासलीवाल ने की। विशिष्ट अतिथि अरविन्द जौहरी, दिनेश बुन्देल, राजेन्द्र पराणा, अशोक शर्मा थे। 
अतिथियों ने विजेता और उप विजेता टीमों को सम्मानित किया। इधर, विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के विवेक काला ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह शुक्रवार को विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में होगा।
रीजनल व इमानुअल रही अव्वल

विवेक विद्या निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल पुरानी टोंक की ओर से आयोजित अंडर-17 लॉन टेनिस प्रतियोगिता के टीम स्पद्र्धा में इमानुुअल की तथा अंडर-19 में रीजनल की टीम प्रथम रही।
 अंडर-17 में बेस्ट प्लेयर कुणाल टिक्कीवाल, अंडर-19 में बिलाल अली रहे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अजीत मेहता थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा शहर मण्डल के महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया व प्रदीप शर्मा थे।

 स्कूल निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया कि विजेता व उपविजेताओं को विधायक ने पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रतियोगिता संयोजक रईस अहमद, इशरत अली मौजूद थे।
इण्डोली व नला जीती

देवली. राजकीय बालिका उ.मा. विद्यालय में चल रही अंडर-19 व अंडर-17 जिला स्तरीय छात्रा खो-खो प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ।

 प्रधानाचार्य सुशीला मीणा ने बताया कि अंडर-19 के फाइनल में इण्डोली (मालपुरा) ने आवासीय जनजाति विद्यालय निवाई को हराया। इसी प्रकार अंडर-17 में नला (निवाई) की टीम ने इण्डोली को हराकर खिताब जीता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष रेखा जैन थी। 
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, सीआईएसएफ कमाण्डेंट अमरजीत सिंह, रामेश्वरी शर्मा, आर. पी. धाकड़ आदि ने भी सम्बोधित किया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

समापन हुआ

निवाई. जिला स्तरीय छात्रा प्रतियोगिता का समापन हुआ। एकल स्पद्र्धा में फरहत अली सेन्ट जोसफ टोंक प्रथम, मानसी वर्मा वनस्थली विद्यापीठ द्वितीय एवं तारा वनस्थली तृतीय रही।
 बैडमिन्टन अंडर-17 के एकल स्पद्र्धा में सीमा शर्मा आ. वि. म. मालपुरा प्रथम, काजमीन खान सेन्ट जोसफ टोंक द्वितीय एवं आकांक्षा शर्मा ज्योति विद्या मन्दिर टोंक तृतीय रही।

 इसी स्पद्र्धा के अंडर-19 में अरोड़ा सलोनी वनस्थली विद्यापीठ प्रथम, रूपम, वनस्थली द्वितीय एवं सुरज्ञान मालपुरा तृतीय रही। 
बॉस्केटबॉल अंडर-17 एवं अंडर-19 में वनस्थली विद्यापीठ टीम प्रथम, रा.उ.मा.वि चैनपुरा अंडर-17 एवं सेन्ट जोसफ टोंक अंडर-19 आयु वर्ग में द्वितीय रही।

 टेबल टेनिस अंडर-17 एवं अंडर-19 में वनस्थली विद्यापीठ प्रथम, रा. ज. जा. बा. निवाई टीम अंडर-17 एवं अंडर-19 में द्वितीय रही।
राजमहल. रा. उ. प्रा. विद्यालय बीसलपुर में चल रही जिला स्तरीय हैण्डबॉल, बॉस्केटबॉल व सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ।

 हैण्डबॉल में रा. उ. प्रा. विद्यालय माताजी का थांवला, बॉस्केटबॉल में रा. उ. मा. विद्यालय पनवाड़, सॉफ्टबॉल में रा. उ. प्रा. विद्यालय बीसलपुर प्रथम स्थान पर रही।
 समापन समारोह में प्रधानाध्यापक फूलचन्द कुम्हार, उमेश पारीक मौजूद थे। 

सात का चयन

पीपलू. राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में रा. उ. मा. विद्यालय पीपलू के 7 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता रा. बा. न्यू गांधी नगर जयपुर में 14 सितम्बर से होगी।
 इसमें स्कूल के रामचरण वैष्णव, भागचंद सैनी, गणेश मेहरा, सांवरमल जाट, प्रकाश मेहरा, हनुमान चौधरी, लेखराज चंदेल का चयन हुआ है।

Hindi News / Tonk / रीजनल का रहा दबदबा

ट्रेंडिंग वीडियो