scriptतेज बारिश का दौर जारी…देखिए तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

तेज बारिश का दौर जारी…देखिए तस्वीरें

राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का दौर जारी है। इस मानसून की बारिश से लोगों के जनजीवन पर काफी असर पडा है। गांवों व कई बांध तालाबों पर जहां चादर चल रही हैं वहीं शहरों में यातायात की स्थिति खराब हो गई है। दोपहिया, चौपहिया वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। सडकों पर जगह जगह गड्ढों से भी वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

जयपुरSep 11, 2024 / 07:03 pm

विकास माथुर

1/5
धौलपुर में दिन में हुई तेज बारिश के दौरान शहर के मुख्य जगन चौराहा बाजार में बारिश में सडकों पर भरे पानी से होकर गुजरते वाहन। फोटो— नरेश लवानिया
2/5
भोपाल में रात के समय हमीदिया रोड पर घंटो जाम लगा रहा। फोटो— अजय शर्मा
3/5
भोपाल शहर में तेज बारिश से सडकें लबालब हो गईं। फोटो— अजय शर्मा
4/5
उदयपुर में करीब एक घंटा हुई बारिश के दौरान गुलाब बाग मार्ग पर पानी भर गया। बारिश के दौरान गुजरते वाहन। फोटो— प्रमोद सोनी
5/5
जबलपुर में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। फोटो— अफरोज खान

Hindi News / Photo Gallery / Special / तेज बारिश का दौर जारी…देखिए तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.