बता दें कि नरेश मीणा की जमानत याचिका पर 18 दिसंबर को टोंक जिला सेशन न्यायालय में सुनवाई होनी थी। लेकिन, कोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर तक टाल थी। ऐसे में टोंक जिला सेशन न्यायालय में आज नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।
ACJM कोर्ट खारिज कर चुका जमानत याचिका
बता दें कि इससे पहले नरेश मीणा की जमानत के लिए उनके वकील ने 7 दिसंबर को उनियारा ACJM कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर 13 दिसंबर को सुनवाई हुई थी। लेकिन, कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की दलील सुनने के बाद नरेश मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। यह भी पढ़ें
नरेश मीणा की रिहाई को लेकर आंदोलन की चेतावनी पर भड़के किरोड़ी, दे डाली ये नसीहत
ये है पूरा मामला?
टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के दौरान समरावता गांव के ग्रामीणों ने वोटिंग का बहिष्कार किया था। इस दौरान नरेश मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे थे। नरेश मीणा ने आरोप लगाया था कि प्रशासन जबरन मतदान करवा रहा है। इसके बाद मीणा ने पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश की। तभी एरिया मजिस्ट्रेट एसडीएम अमित चौधरी ने उन्हें रोका तो नरेश मीणा ने थप्पड़ मार दिया था।
घटना के बाद माहौल बिगड़ गया था और पथराव, आगजनी व हंगामे जैसी घटनाएं सामने आईं थी। पुलिस ने नरेश मीणा पर एसडीएम को थप्पड़ मारने, राजकार्य में बाधा डालने, आगजनी करने और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हिरासत से भागने का मामला दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें