दमोह. शहर स्थित दो बियर बारों पर जीएसटी की अलग-अलग टीमों ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की है। शुक्रवार शाम से चल रही यह कार्रवाई शनिवार शाम तक जारी रही। जिसमें जीएसटी का बड़ा अंतर सामने आने की उम्मीद है। जीएसटी ने दोनों बारों पर कर चोरी करने की संभावना को यह कार्रवाई की हैं।
सतना जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो के दो दल पूरी तैयारी के साथ शुक्रवार शाम दमोह पहुंचे। शहर के आमचौपरा क्षेत्र में संचालित पवन बुद्यौलिया की आइसी स्पाइसी बियर बार पर सहायक आयुक्त विवेक दुबे और शहर के राय चौराहा स्थित अशोक राय के खुशबू बियर बार पर सहायक आयुक्त दिलीप सिंह की टीम ने छापामार कार्रवाई की गई। शाम को एक की समय पर दोनों कार्रवाई शुरू हुई, जो रात में देर तक चलती रहीं। इसके बाद शनिवार को दिनभर यह कार्रवाई चलती रही। इस दौरान जीएटी एएबी टीम ने बियर बार के सभी दस्तावेज पहले जब्त किए।
साथ ही उनके पास मौजूद दस्तावेजों से उनका मिलान किया गया। इसके बाद रेकॉर्ड के अनुसार जो-जो दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, उन्हें प्रस्तुत करने कहा गया। इसके अलावा बियर बार रोजाना और महीने के हिसाब से होने वाले रिकॉर्ड और हिसाब की जानकारी चाही गई। आबकारी सेे कितनी अनुमति है और कितनी शराब बियर बार संचालकों द्वारा उठाकर विक्रय की जा रही हैं, इसकी डिटेल्स मांगी गई। साथ ही मौके पर सत्यापन भी किया गया। रेकॉर्ड में दर्ज शराब और मौके पर रखी शराब का भी सत्यापन किया गया। इसके अलावा दस्तावेजी कार्रवाई चलती रही। रात ८ बजे तक यह कार्रवाई दोनों ही जगहों पर जारी रही।
सतना जीएसटी एएबी के उपायुक्त उमेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ही टीमों को कागजों में काफी गड़बड़ी मिली है। साथ ही जीएसटी फाइल करते समय प्रस्तुत की गई विविरणी में भी अंतर स्पष्ट हो रहा है। हालांकि, अभी कार्रवाई जारी है, ऐसे में यह बता पाना मुश्किल है कि कितना डिफरेंस आया है। यह आंकड़ा कार्रवाई खत्म होने के बाद ही सामने आएगा। जो जल्द ही अपडेट करा दिया जाएगा।
सतना जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो के दो दल पूरी तैयारी के साथ शुक्रवार शाम दमोह पहुंचे। शहर के आमचौपरा क्षेत्र में संचालित पवन बुद्यौलिया की आइसी स्पाइसी बियर बार पर सहायक आयुक्त विवेक दुबे और शहर के राय चौराहा स्थित अशोक राय के खुशबू बियर बार पर सहायक आयुक्त दिलीप सिंह की टीम ने छापामार कार्रवाई की गई। शाम को एक की समय पर दोनों कार्रवाई शुरू हुई, जो रात में देर तक चलती रहीं। इसके बाद शनिवार को दिनभर यह कार्रवाई चलती रही। इस दौरान जीएटी एएबी टीम ने बियर बार के सभी दस्तावेज पहले जब्त किए।
साथ ही उनके पास मौजूद दस्तावेजों से उनका मिलान किया गया। इसके बाद रेकॉर्ड के अनुसार जो-जो दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, उन्हें प्रस्तुत करने कहा गया। इसके अलावा बियर बार रोजाना और महीने के हिसाब से होने वाले रिकॉर्ड और हिसाब की जानकारी चाही गई। आबकारी सेे कितनी अनुमति है और कितनी शराब बियर बार संचालकों द्वारा उठाकर विक्रय की जा रही हैं, इसकी डिटेल्स मांगी गई। साथ ही मौके पर सत्यापन भी किया गया। रेकॉर्ड में दर्ज शराब और मौके पर रखी शराब का भी सत्यापन किया गया। इसके अलावा दस्तावेजी कार्रवाई चलती रही। रात ८ बजे तक यह कार्रवाई दोनों ही जगहों पर जारी रही।
सतना जीएसटी एएबी के उपायुक्त उमेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ही टीमों को कागजों में काफी गड़बड़ी मिली है। साथ ही जीएसटी फाइल करते समय प्रस्तुत की गई विविरणी में भी अंतर स्पष्ट हो रहा है। हालांकि, अभी कार्रवाई जारी है, ऐसे में यह बता पाना मुश्किल है कि कितना डिफरेंस आया है। यह आंकड़ा कार्रवाई खत्म होने के बाद ही सामने आएगा। जो जल्द ही अपडेट करा दिया जाएगा।
उपायुक्त त्रिपाठी ने बताया कि दमोह में संचालित दोनों ही बियर बारों द्वारा प्रस्तुत किए गए जा रहे जीएसटी रिटर्न विवरणी और आबकारी के आ रहे रिकॉर्ड में काफी अंतर मिल रहा था। इसके अलावा साल दर साल इसके रेकॉर्ड भी समझ से परे थे। इसे लेकर जीएसटी लगातार नजर बनाए हुई थी। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
बताया गया है कि आइसी स्पाइसी बियर बार में कार्रवाई के दौरान जीएसटी टीम के सहायक आयुक्त विवेक दुबे, राज्य कर अधिकारी विकास अग्रवाल, इंपेक्टर हरिहर तिवारी और प्रमोद शर्मा के अलावा स्थानीय पुलिस और वाणिज्य की टीम मौजूद रही। वहीं खुशबू बियर बार पर सहायक आयुक्त दिलीप सिंह, इंस्पेक्टर मनीष वर्मा और वीरेंद्र निगम के अलावा सर्किल के सहायक आयुक्त आकाश गुप्ता और स्थानीय अमला शामिल रहा है। जिले में पहली बार बियर बार संचालकों के विरुद्ध जीएसटी का छापा पड़ा हैं।
बताया गया है कि आइसी स्पाइसी बियर बार में कार्रवाई के दौरान जीएसटी टीम के सहायक आयुक्त विवेक दुबे, राज्य कर अधिकारी विकास अग्रवाल, इंपेक्टर हरिहर तिवारी और प्रमोद शर्मा के अलावा स्थानीय पुलिस और वाणिज्य की टीम मौजूद रही। वहीं खुशबू बियर बार पर सहायक आयुक्त दिलीप सिंह, इंस्पेक्टर मनीष वर्मा और वीरेंद्र निगम के अलावा सर्किल के सहायक आयुक्त आकाश गुप्ता और स्थानीय अमला शामिल रहा है। जिले में पहली बार बियर बार संचालकों के विरुद्ध जीएसटी का छापा पड़ा हैं।