खास खबर

बेपटरी हुई मालगाड़ी, पहले से रद्द थीं कई ट्रेनें, हादसे के बाद पूरी तरह से प्रभावित हुआ परिचालन, स्टेशन से लौटे यात्री

बिलासपुर-कटनी रेल लाइन प्रभावित होने से परेशान हुए यात्री, रेलवे स्टेशन में पसरा रहा सन्नाटा

शाहडोलNov 27, 2024 / 11:50 am

Ramashankar mishra

शहडोल. खोंगसरा के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से बिलासपुर कटनी रेलखंड में चलने वाली लगभग सभी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इसके चलते रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई है। नौरोजाबाद करकेली के आस-पास एनआई वर्क की वजह से पहले ही लोकल ट्रेनों के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेने रद्द की गई हैं। इसके बाद मंगलवार को हुए इस हादसे ने रेल यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों की इसकी जानकारी नहीं होने पर वह रेलवे स्टेशन भी पहुंच गए। रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद जानकारी होने पर बस या फिर अन्य माध्यमों से वह गंतब्य के लिए रवाना हुए। दोपेहर बाद से यह सिलसिला पूरा दिन चलता रहा। इस दौरान रेलवे स्टेशन के तीनो प्लेट फार्म में सन्नाटा पसरा रहा।

ट्रेन व अन्य साधनों का करते रहे इंतजार
घटना के बाद ट्रेनों के रद्द होने की वजह से शहडोल रेलवे स्टेशन में दोपहर बाद से सन्नाटा पसरा रहा। कुछ यात्री रेलवे स्टेशन पहुंचे भी लेकिन ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद वह वापस लौट गए। रेलवे स्टेशन में मौजूद यात्री ने बताया कि उसे भांटापारा जाना है, दोपहर 2 बजे से बैठा है कोई ट्रेन नहीं है। इसी प्रकार उसलापुर जा रहे युवक का कहना था कि सुबह से बैठा हूं, कोई टे्रन ही नहीं है। स्टेशन के बाहर भी ऑटो से आने वाले यात्री जानकारी होने पर वापस लौटते रहे।

कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदला रूट
मालगाड़ी के पटरी पर डीरेल होने की वजह से अप एंड डाउन सभी ट्रेने प्रभावित हुई हैं। इनमें से कुछ को रद्द किया गया है और कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है। पूर्व में इस रूट पर कई यात्री ट्रेनों के रद्द होने की वजह से लोगों का विरोध चल रहा है।

मालगाड़ी के 20-22 डिब्बे पटरी से उतरे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशन के बीच सुबह मालगाड़ी की 20-22 बोगियां मालगाड़ी के अप लाइन पटरी से उतर गई। इसमें से कई बोगियां दोनो लाइन में पलटने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। घटना की जानकारी लगते ही राहत टीम मौके पर भेजी गई है। रेल विभाग का कहना है कि तेजी से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने कार्य किया जा रहा है। मालगाड़ी की बोगियों के डीरेल होने की वजह से इस मार्ग से चलने वाली कुछ यात्री गाडिय़ों को रद्द एवं परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

पहले से प्रभावित हैं कई ट्रेनें
बिलासपुर-कटनी रेलखंड के बीच तीसरी लाइन की कनेक्टविटी व यार्ड मोडीफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर 21 से 30 नवम्बर के बीच कई यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके बाद मंगलवार को घटित घटना ने उन एक्सप्रेस व साप्ताहिक ट्रेनों को भी प्रभावित कर दिया है, जिनका संचालन हो रहा था। जानकारी के अनुसार बिलासपुर- कटनी रेल खंड के बीच नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए यार्ड मॉडिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने 24 अप एंड डाउन ट्रेनों को रद्द किया है, 30 नवम्बर तक ट्रेने प्रभावित रहेंगी।

राहत कार्य के लिए शहडोल से भी पहुंची टीम
बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशन के बीच मालगाड़ी डिब्बों के डीरेल होने के बाद राहत कार्य जारी है। इसके लिए शहडोल से भी टीम घटनास्थल रवाना गया है। बताया जा रहा है कि यहां से एक्सीडेंट लिफ्ट ट्रेन से 60-70 अलग-अलग विभागों के अधिकारी कर्मचारी रवाना हुए हैं। इनमें इंजीनियरिंग, सीएनडब्लू, ओचई के साथ ही आरपीएफ स्टॉफ भी शामिल है।

Hindi News / Special / बेपटरी हुई मालगाड़ी, पहले से रद्द थीं कई ट्रेनें, हादसे के बाद पूरी तरह से प्रभावित हुआ परिचालन, स्टेशन से लौटे यात्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.