सोना 5151 रुपए सस्ता हुआ
जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना गुरुवार को 1100 रुपए टूटकर 69,900 रुपए पर आ गया, जो 22 जुलाई को 75,050 रुपए पर था। इस प्रकार गुरुवार को करीब 5051 रुपए की गिरावट आई। शुक्रवार को 100 रुपए गिरने के बाद 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 5151 रुपए सस्ता हो गया है।
यह भी पढ़े – फैमिली पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव, विधवा या तलाकशुदा पुत्री के लिए नए निर्देश जारी 75,000 तक आ सकती है चांदी – राजस्थान सर्राफा संघ अध्यक्ष
राजस्थान सर्राफा संघ अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि 24 कैरेट सोने के भाव भारतीय बाजार में 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 75 हजार रुपए प्रति किलो तक गिर सकती है, क्योंकि सट्टे बाजार की डब्बा खरीदारी ज्यादा हो रही है, फिजिकल खरीदार ज्यादा नहीं है।
सोना अभी और 2,000 रुपए होगा सस्ता
आइबीजेए के अनुसार कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती से सोने की कीमतों पर 6,000 रुपए तक का असर पड़ सकता है। यानी अभी सोना और 2,000 रुपए तक सस्ता हो सकता है।