Friendship Day 2024: संघर्ष के दिनों के साथी
Friendship Day 2024: सीनियर एडवोकेट विनोद भारत और जन्मेजय सोना की दोस्ती की चर्चा कोर्ट परिसर में होती रहती है। दोनों का संघर्ष एक साथ शुरू हुआ और आज 25 साल से ज्यादा हो गए इन्हें लॉ फील्ड में। सोना ने बताया, हम दोनों के काम करने का तरीका और क्राइटेरिया भले अलग हो लेकिन सोच मिलती-जुलती है। यही वजह है कि कोर्ट परिसर में जब भी टकराते हैं अपनी दुनिया में खो जाते हैं। विनोद ने बताया कि दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो तमाम सीमाओं से परे है।दोस्त की याद में किडनी डोनेट व फिटनेस के लिए करेंगे प्रेरित
कुछ फर्ज हमारा है कि मुखिया नितिन सिंह राजपूत ने बताया कि अभय नायडू हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उन्होेंने जो सेवा कार्य किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारी संस्था ने तय किया है कि अब लोगों को किडनी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा और किडनी डोनेट के लिए भी अवेयरनेस कैम्प लगाए जाएंगे।इन भाइयों का रिश्ता दोस्ताना
स्टार्टअप का टर्नओवर 40 करोड़: आईजीकेवी के स्टार्टअप इनक्यूबेटर में शामिल दो भाइयों का रिश्ता दोस्ताना है। आनंद नाहर (29) और अमृत नाहर (27) ने फूड का स्टार्टअप किया और इनका सालाना टर्नओवर 40 करोड़ा पार हो गया है। आनंद ने बताया, हम दोनों में ऐसी बाउंडिंग है कि मिलकर फैसले लेते हैं। एक तेरा साथ…: तिवारी ब्रदर्स से पुकारे जाने वाले शुभम और शिवम की दोस्ती कमाल की है। शुभम देख नहीं सकते और उनकी आंख बने हैं शिवम। शिवम ने बताया, शुभम डिग्री गर्ल्स कॉलेज से पीएचडी कर रहा है। मैं उसके हमेशा साथ रहता हूं। हमारी बाउंडिंग ऐसी है कि जितना हममें प्यार है उतनी हमारी नोंकझोक भी होती है।