आज देश आजादी की 69वीं जयन्ती मना रहा है। इस मौके पर पेश है भारत की आजादी और भारत-पाकिस्तान के बंटवारें से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें। इन तस्वीरों में स्पष्ट दिखता है कि उस समय भारत की जनता आजादी मिलने की खुशी से जितनी खुश थी उतनी ही बंटवारे की पीड़ा से दुखी भी। फिर भी एक आशा थी एक उम्मीद थी सुनहरी सुबह की और उज्जवल भविष्य की….