खास खबर

Jaipur News : मालिक की नीयत हुई खराब, इस वजह से चोरी करवा दी अपनी ही कार; फिर हुआ फरार

Jaipur News : एसयूवी का मालिक खुद ही चोरी की साजिश का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस की कार्रवाई के दौरान, जैसे ही मालिक को इसकी भनक लगी, वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया।

जयपुरSep 26, 2024 / 09:55 am

Alfiya Khan

जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने एक चोरी हुई लग्जरी एसयूवी को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौकाने वाली बात यह है कि एसयूवी का मालिक खुद ही चोरी की साजिश का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस की कार्रवाई के दौरान, जैसे ही मालिक को इसकी भनक लगी, वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया। अब पुलिस एसयूवी कार के मालिक की तलाश में जुटी है।
एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वेदप्रकाश चौहान उर्फ वरुण चौहान श्रीगंगानगर के गणेशगढ़ गांव का निवासी है। एसयूवी के मालिक, मालवीय नगर निवासी इन्द्रजीत ने 17 सितंबर को गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें

युवाओं के स्टार्टअप ने अपने दम पर जुटाया 900 करोड़ का फंड, एआई पर सबसे ज्यादा काम

जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी को श्रीगंगानगर की ओर ले जाया गया है। श्रीगंगानगर पुलिस की मदद से गाड़ी सूरतगढ़ में पकड़ी गई, जिसे चला रहा व्यक्ति वेदप्रकाश था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्द्रजीत ने फाइनेंस की किस्तें नहीं चुकाने के लिए अपनी एसयूवी चोरी करवाने की साजिश रची थी। उसने अपने गांव के पड़ोसी वेदप्रकाश को बुलाकर चोरी की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें

प्याज, टमाटर के बाद खाने में लहसुन ने लगाया महंगाई का तड़का, जानें क्या है कीमत

Hindi News / Special / Jaipur News : मालिक की नीयत हुई खराब, इस वजह से चोरी करवा दी अपनी ही कार; फिर हुआ फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.